अपडेटेड 27 August 2025 at 09:02 IST
चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए विराट कोहली, 5 लाइन की पोस्ट में कह दिया कुछ ऐसा; फैंस बोले- देर से ही सही, याद तो आई
विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर कर पुजारा का एक काम के लिए शुक्रिया अदा किया।
Virat Kohli On Cheteshwar Pujara Retirement: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके रिटायरमेंट पर दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से लेकर विकेटकीपटर ऋषभ पंत तक ने रिएक्ट किया। अब इन सबके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है जो एकदम हटकर है।
विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पुजारा के लिए स्पेशल पोस्ट किया। उन्होंने 'टीम इंडिया की नई दीवार' कहे जाने वाले पुजारा के साथ टेस्ट मैच की अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की।
पुजारा के लिए कोहली का इमोशनल पोस्ट
इसके साथ ही 'किंग कोहली' ने लिखा, 'नंबर-4 पर मेरा काम आसान करने के लिए शुक्रिया पुज्जी। तुम्हारा करियर शानदार रहा है। आगे तुम्हारे लिए जो कुछ भी है उसके लिए बेस्ट विशेज। भगवान तुम्हारा भला करे।'
किंग कोहली ने इसलिए कहा शुक्रिया
जान लें कि टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे। ऐसे में कोहली की बैटिंग से पहले ही पुजारा विपक्षी टीम की हालत खस्ता कर चुके होते थे। दरअसल, किसी भी गेंदबाज के लिए पुजारा को आउट करना टेढ़ी खीर साबित होता था।
बता दें कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम में रहते हुए इंडिया के लिए मध्यक्रम में शानदार साझेदारी निभाई। कोहली-पुजारा की जोड़ी ने 83 टेस्ट पारियों में 3513 रन बनाए, जिसमें 7 शतकीय के साथ 18 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।
पुजारा का आखिरी टेस्ट
चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2023 में खेला था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
चेतेश्वर पुजारा का करियर
साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कुल 103 टेस्ट खेले और 43.60 की शानदार औसत से 7195 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक है। पुजारा ने भारत के लिए 5 ODI मुकाबला भी खेला है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 08:58 IST