अपडेटेड 14 January 2026 at 17:41 IST

Virat Kohli: किंग इज बैक... कोहली का बल्ला गरजते ही टूटे कई रिकॉर्ड, ODI में फिर बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, भारतीय खिलाड़ी से छीना ताज

भारत के स्टार खिलाड़ी और क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर ICC मेन्स रैंकिंग में नंबर 1 का स्पॉट हासिल कर लिया है। उन्होंने यह रैंक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में 93 (91) रन बनाने के बाद हासिल किया है।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली ODI में फिर नंबर 1 बल्लेबाज | Image: virat kohli

भारत के स्टार खिलाड़ी और क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर ICC मेन्स रैंकिंग में नंबर 1 का स्पॉट हासिल कर लिया है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में 93 (91) रन बनाने के बाद हासिस किया है। इसी के साथ हिटमैन रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ नंबर वन बन गए।

ODI रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा 

Uploaded image

बता दें, कोहली के शानदार फॉर्म से रोहित शर्मा ODI रैंकिंग्स में अब पहले स्थान से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने भी पहले वनडे में 71 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेलकर वनडे रैंकिंग में जगह बनाई, और कोहली से सिर्फ एक रेटिंग पॉइंट पीछे रहकर अपने करियर की अबतक सबसे हाई रेटिंग हासिल की। मिचेल फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और पिछले पांच वनडे में तीन अर्धशतक और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक भी बनाया है।

सचिन तेंदुलकर के स्कोर के करीब

पहले ODI में कोहली के 91 गेंदों में 93 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 301 रनों का चेज आसानी से हासिल कर लिया है। इसके साथ हीं कोहली भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के स्कोर के और करीब पहुंच गए और ऑल-टाइम मेन्स इंटरनेशनल रन-स्कोरिंग टेबल में दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया।

भारतीय टीम के लिए ये अच्छी बात है कि ऑस्ट्रेलिया में 50 ओवर की सीरीज़ के बाद से ही किंग कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में क्रमश: 74 नाबाद, 135, 102, 65 नाबाद और 93 रन बनाए हैं, जो टीम इंडिया के लिए भी राहत भरी खबर है।

बॉलिंग में सिराज पायदान ऊपर

Uploaded image

ODI रैंकिंग में अगर बॉलर्स की बात करें तो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की वजह से वह पांच पायदान ऊपर चढ़कर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज के साथ 15वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं भारतीय स्पिनर और चाइनामैन कुलदीप यादव 649 रेटिंग के साथ ODI रैंकिंग में नंबर 3 पर काबिज हैं। 710 रेटिंग के साथ राशिद खान टॉप पर और जोफ्रा आर्चर नंबर 2 पर हैं।

ये भी पढ़ें:  IND vs NZ 2nd ODI: वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में कौन? दूसरा ODI कल, संभावित प्लेइंग 11; फ्री में कहां देखें मैच
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 15:59 IST