अपडेटेड 27 December 2023 at 19:19 IST
Virat Kohli ने किया टोटका तो फैंस को याद आए 'मंत्र' वाले हार्दिक पांड्या, पाकिस्तान को लगी मिर्ची
IND vs SA: मैच के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैन हैरान रह गए। कोहली के किए इस टोटके को देखकर फैंस को हार्दिक पांड्या की याद आ गई।
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। मैच के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैन हैरान रह गए। विराट कोहली ने ये टोटका पहले भी किया है। विराट कोहली के साउथ अफ्रीका में किए गए इस टोटके को देखकर फैंस को हार्दिक पांड्या की याद आ गई जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टोटका करके पाकिस्तान की हवा निकाल दी थी।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- सेंचुरियन टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने दिखाया जादू
- कोहली के टोटके को देख फैंस को आई विराट कोहली की याद
- हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किया था ये कारनामा
सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर टीम को 245 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जल्द भारत को पहली सफलता दिलाई लेकिन इसके बाद डीन एल्गर और टोनी डी जोरजी ने खूंटा गाड़ दिया। दोनों के बीच साझेदारी बढ़ रही थी।
इसके बाद विराट कोहली ने ऐसा मैजिक किया कि देखते ही देखते साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। ओवर के बीच में किंग कोहली ने गिल्लियां बदली। दो गेंद बाद ही कमाल हुआ और जसप्रीत बुमराह ने जोरजी और पीटरसन को आउट कर दिया। इस मजेदार लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या के हाथ में गेंद थी और क्रीज पर इमाम उल बल्लेबाजी कर रहे थे। हार्दिक पांड्या ने गेंद फेंकने से पहले गेंद को हाथ में लेकर उसपर कुछ बोला जैसे मंत्र पढ़ा हो। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी। इमाम ने उस गेंद पर बल्ला अड़ा दिया। उन्होंने बैकफुट पर ड्राइव कर दिया। बल्ले का बाहरी किनारा लगा और केएल राहुल ने आसान सा कैच लपका था। बाद में हार्दिक पांड्या ने बताया था कि वे खुद को गाली दे रहे थे।
आज कोहली के मैजिक को देखकर फैंस को हार्दिक पांड्या का वर्ल्ड कप वाला टोटका याद गया।
यह भी पढ़ें- गजब! Virat Kohli ने किया जादू, स्टंप के साथ किया ऐसा टोटका, दो गेंद बाद आउट हुआ बल्लेबाज- VIDEO
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 December 2023 at 19:19 IST