अपडेटेड 13 May 2025 at 18:16 IST
विराट सर अब हम क्रिकेट नहीं देखेंगे… जब टेस्ट रिटायरमेंट के बाद एक फैन ने कही ये बात, ऐसा था कोहली का रिएक्शन
Virat Kohli: विराट कोहली ने जबसे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है, तबसे ही दुनियाभर में मौजूद उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट चुका है। अब एक फैन ने कहा कि वो क्रिकेट देखना छोड़ देगा।
Virat Kohli: विराट कोहली ने जबसे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है, तबसे ही दुनियाभर में मौजूद उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट चुका है। किंग कोहली के डाई हार्ड फैंस के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं था। कई लोग तो ऐसे हैं जिनका कहना है कि अब विराट के रिटायरमेंट के बाद वो टेस्ट मैच देखना ही छोड़ देंगे। एक फैन ने अपने दिल की बात कोहली से भी कह दी है।
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए थे जहां से अब वो दिल्ली लौट आए हैं। कपल को थोड़ी देर पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां पैपराजी उन्हें देखकर बेकाबू हो जाता है।
विराट कोहली को फैन ने बताया दिल का हाल
सोशल मीडिया पर अब दिल्ली एयरपोर्ट से विरुष्का के कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कोहली का एक जबरा फैन अपने दिल का हाल बयां करने की कोशिश कर रहा था। वो कहता है- ‘कोहली सर, आपने गलत किया रिटायरमेंट लेकर, अब क्रिकेट नहीं देखेंगे हम’।
पहले तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान पैपराजी की बात बड़े ध्यान से सुन रहे थे लेकिन जैसे ही उसने कहा कि उनके रिटायरमेंट के बाद वो क्रिकेट नहीं देखेगा तो क्रिकेटर ने हाथ से ऐसा इशारा किया कि मानो ये कह रहे हो कि पागल है तू। फिर वो फैन आगे बोलता है- आपकी वजह से ही मैं टेस्ट मैच देखता था। हालांकि, विराट पैपराजी से रास्ते से हटने के लिए कहने लगते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।
खत्म हुआ विराट कोहली का टेस्ट सफर
किंग कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसा पोस्ट किया जिसका उनके फैंस को सबसे ज्यादा डर था। उन्होंने हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। आपको बता दें कि उनका टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने 123 मैच की 210 पारियों में 9230 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 बार दोहरा शतक निकला।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 18:16 IST