अपडेटेड 12 January 2026 at 22:41 IST

Virat Kohli: विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी की लगा दी झड़ी, तो कहां रखते हैं इन्हें? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप

 Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 93 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इस मैच में उन्हें 71वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

Follow :  
×

Share


'उन्हें अवॉर्ड रखना बहुत पसंद है' विराट कोहली ने बताया हर बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड किसे भेज देते हैं | Image: social media

Virat Kohli: भरतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी फर्म को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। वडोदरा में खेले गए साल के पहले ही वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 
इस मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए विनिंग पारी खेलते हुए 91 गेंदों में शानदार 93 रनों की पारी खेली। उन्हें 71वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस मैच में विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन भी पूरे कर लिए। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब विराट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, तो उन्होंने अपनी मां को याद किया।

विराट कोहली अपनी मां को भेजते हैं अवॉर्ड

न्यूजीलैंड से जीत के बाद मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के समय जब पूछा गया कि 'क्या खुद पता है, आपके पास कितने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है, तो विराट ने जवाब देते हुए कहा, सच कहूं तो, मुझे कोई अंदाजा नहीं है। मैं अपने सभी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपनी मां को भेज देता हूं। उन्हें अवॉर्ड रखना काफी पसंद है।'

हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा था-विराट कोहली

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट ने कहा 'अगर मैं अपने पूरे सफर को देखूं, तो ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। मुझे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा था। मैं आज जहां हूं, उसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है। भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं दिल से बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूं।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि 'मुझे गर्व महसूस होता है। अगर मैं बिल्कुल सच कहूं तो माइलस्टोन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। अगर हम पहले बैटिंग कर रहे होते तो मैं और ज्यादा मेहनत करता, अनुभव मायने रखता है।’

विराट ने कई कीर्तिमान स्थापित किए

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे किए। विराट ने यह कारनामा सिर्फ 624 पारियों में हासिल किया। अब विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने पिछली 4 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए। 

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, हफ्ते भर में एक के बाद एक 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 21:55 IST