अपडेटेड 4 November 2021 at 20:13 IST

मैदान पर विराट कोहली ने 'माई नेम इज लखन' गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल; देखें वायरल VIDEO

विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें भारतीय कप्तान ने अपने डांस मूव से लोगों का दिल जीत लिया। 

Follow :  
×

Share


PC: Twitter/@Hrshkohli/AP | Image: self

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 210 रन टांग दिए। भारत की तरफ से उनके दो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिकॉर्ड 140 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। इस बीच मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें भारतीय कप्तान ने अपने डांस मूव से लोगों का दिल जीत लिया। 

जब 'माई नेम इज लखन' गाने पर विराट कोहली ने किया जोरदार डांस 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ग्राउंड पर अपने आक्रामक तेवर और मैदान से बाहर अपने मस्त मौले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में किंग कोहली ने लोकप्रिय बॉलीवुड सॉन्ग 'माई नेम इज लखन' (My Name is Lakhan) पर डांस कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है और इसे 109k से अधिक बार देखा जा चुका है। यूजर ने कहा कि कोहली अनिल कपूर के गाने को कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं क्योंकि इससे पहले भी उनके गाने पर डांस कर चुके हैं। 

देखें फैंस के रिएक्शन 

विराट कोहली अब 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगे। भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को अभी जिंदा रखा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज दो विकेट के नुकसान पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने क्रमशः करीम जनत और गुलबदीन नायब की गेंद पर आउट होने से पहले 140 रनों की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साझेदारी की। रोहित ने 47 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं, वहीं राहुल ने 48 गेंदों में 69 रन बनाए। उसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने 63 रनों की ताबड़तोड़ पार्ट्नर्शिप कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। 

यह भी पढ़ें - IND Vs AFG: पाक और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में गैरमौजूदगी के बाद अश्विन की वापसी पर कप्तान कोहली हुए 'सबसे ज्यादा खुश'

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 November 2021 at 20:13 IST