अपडेटेड 18 May 2025 at 08:53 IST
विराट कोहली अब इंग्लैंड टीम में खेलेंगे? टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आया बड़ा ऑफर, समझें भारत के लिए कैसे है फायदे का सौदा
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन वो ODI खेलते रहेंगे। इस बीच इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स (Middlesex) ने एक ऐसा ऑफर दिया है, जिससे ना सिर्फ कोहली बल्कि भारतीय क्रिकेट का भी फायदा हो सकता है।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। अगले महीने की 20 तारीख से भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट शृंखला खेलने वाली है। ये तो सच है कि कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन इंग्लिश टीम ने भारत के पूर्व कप्तान को बड़ा ऑफर दिया है।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन वो ODI खेलते रहेंगे। इस बीच इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स (Middlesex) ने एक ऐसा ऑफर दिया है, जिससे ना सिर्फ कोहली बल्कि भारतीय क्रिकेट का भी फायदा हो सकता है। अब आपके मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि अगर विराट इंग्लैंड की काउंटी टीम से खेलते हैं तो इससे भारत का क्या फायदा होगा? तो आइए इसको विस्तार से समझते हैं।
कोहली के लिए मिडिलसेक्स का स्पेशल प्लान
इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हैं। पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और जहीर खान जैसे दिग्गज भी काउंटी में खेल चुके हैं। अब जब विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है तो मिडिलसेक्स ने बड़ी दिलचस्पी दिखाई है और उम्मीद जताई है कि किंग कोहली 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में खेलने से मना नहीं करेंगे।
'द गार्जियन' की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली मिडिलसेक्स के घरेलू मैदान लॉर्ड्स में खेलने के लिए इच्छुक हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। बता दें कि भारतीय सुपरस्टार ने भले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया है लेकिन ODI में वो एक्टिव रहेंगे और अपने रिटायरमेंट पोस्ट में उन्होंने प्रथम श्रेणी या घरेलू क्रिकेट का जिक्र नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशों में घरेलू टी20 प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन कोहली काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक कप में खेल सकते हैं।
मिडिलसेक्स के क्रिकेट निदेशक एलन कोलमैन ने कहा कि विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं, इसलिए निश्चित रूप से हम इस बातचीत में रुचि रखते हैं।
भारत के लिए कैसे फायदे का सौदा?
अगर विराट कोहली मिडिलसेक्स के ऑफर पर दिलचस्पी दिखाते हैं और काउंटी क्रिकेट खेलने पर हामी भरते हैं तो ये उनके और टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। दरअसल, कोहली टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। इसका मतलब है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलेगा। कोहली का प्लान 2027 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में अगर वो इंग्लैंड में काउंटी या ODI कप खेलते हैं तो वो फॉर्म में रहेंगे और टीम इंडिया को इससे जबरदस्त फायदा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: कुदरत का करिश्मा! विराट कोहली को आसमान से सफेद पक्षियों ने दिया सम्मान? अद्भुत दृश्य देख दुनिया हैरान, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 08:53 IST