अपडेटेड 25 August 2024 at 12:38 IST

शिखर धवन की तारीफ करने वाले हजार, मगर विराट कोहली का ये भावुक पोस्ट बेहद खास, मिनटों में वायरल

शिखर धवन के रिटायरमेंट की खबर के एक दिन बाद विराट कोहली ने अपने दोस्त के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


शिखर धवन के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का पोस्ट | Image: X

Virat Kohli on Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर शिखर धवन ने शनिवार, 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। 'गब्बर' ने सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक वीडियो शेयर कर कहा कि अब कहानी में पन्ने पलटने का समय आ गया है। भारतीय क्रिकेट में उनकी योगदान के लिए लाखों फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सहवाग से लेकर मोहम्मद शमी तक, खेल जगत के सितारों ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की।

रविवार को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शिखर धवन के लिए भावुक पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली और शिखर सालों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों ने दिल्ली के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी।

धवन के रिटायरमेंट पर कोहली का पोस्ट

शिखर धवन के रिटायरमेंट की खबर के एक दिन बाद विराट कोहली ने अपने दोस्त के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी। उन्होंने शिखर धवन को भारत का सबसे भरोसेमंद ओपनर भी बता दिया।

विराट कोहली ने लिखा, ''शिखर आपने अपने डेब्यू मैच पर निडरता से बैटिंग की और तब से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक हमारे लिए कभी ना भूलने वाली कई यादें दी है। खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान को याद किया जाएगा, लेकिन आपकी विरासत जीवित रहेगी। यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद। मैदान के बाहर दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर।''

Virat Kohli

शिखर धवन ने वीडियो शेयर कर क्या कहा?

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती है और आगए देखने पर पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना, ये हुआ भी और इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच जिनसे मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैंने इतने सालों तक खेला। एक और परिवार मिला, सबका प्यार मिला और आप सबका प्यार मिला।

शिखर धवन ने वीडियो में आगे कहा कि कहते हैं ना कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है। बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं। और अब जब मैं अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए खेला। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं बीसीसीआई और डीडीसीए का जिन्होंने मुझे मौका दिया, मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं खुद से यही कहता हूं कि इस बात से दुखी मत हो कि तू फिरत नहीं खेलेगा, इस बात से खुश हो कि तूने देश के लिए खेला।

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को लगेगा करारा झटका, सूर्या को इस टीम ने दिया कप्तानी का ऑफर, मना भी नहीं कर पाएंगे!

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 August 2024 at 12:38 IST