अपडेटेड 9 January 2026 at 22:33 IST
Virat Kohli: 'लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती...', किस पर भड़के विराट कोहली के भाई विकास? पोस्ट वायरल
Virat Kohli Brother Vikas Kohli: विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस बीच विराट कोहली के भाई विकास कोहली का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'लोगों की दाल रोटी नहीं चलती...' का जिक्र किया है।
Virat Kohli Brother Vikas Kohli: भारतीय क्रिकेट में 'रन मशीन' के नाम से फेमस विराट कोहली कभी बेल्ले को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, तो कभी किसी अन्य कारणों की वजह से। हालांकि, इस बार विराट नहीं बल्कि उनके भाई विकास कोहली चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है ''लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती...',। फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि विराट के भाई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर के ऊपर निशाना साधा है। हालांकि, विकास ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है। आइए जानते हैं पोस्ट में विकास ने और क्या लिखा है।
विकास कोहली ने पोस्ट में क्या लिखा?
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया थ्रेड पर लिखा 'लगता है विराट कोहली का नाम लिए बिना लोगों की दाल रोटी नहीं चलती।' विकास के इस पोस्ट को कोहली के आलोचकों के लिए माना जा रहा है। हालांकि, विकास के इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है। गौरतलब है कि विराट के टेस्ट संन्यास को लेकर कुछ दिन पहले ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टिप्पणी की थी।
संजय मांजरेकर ने विराट के टेस्ट संन्यास को लेकर क्या कहा था?
दरअसल, संजय मांजरेकर ने पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि 'विराट के समकालीन जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर को मजबूत कर रहे हैं और विराट ने टेस्ट से संन्यास ले लिया'। आगे उन्होंने यह भी कहा कि ‘विराट को अभी टेस्ट से संन्यास नहीं लेने चाहिए। उन्हें संन्यास लेने की जगह अपनी तकनीकी और मानसिक खामियों को सुधारने की कोशिश नहीं की। निराशा इस बात से भी हुई कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ वनडे में खेल जारी रखने का फैसला किया।’
11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाई देंगे विराट
आपको बता दें कि विराट कोहली टेस्ट मैच के अलावा, टी20 मैचों से भी संन्यास ले लिया है। फिलहाल, वो भारतीय टीम के लिए वनडे मैच खेलते हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली दिखाई देंगे, जो 11 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जनवरी और तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 21:15 IST