अपडेटेड 12 January 2026 at 19:23 IST
IND vs NZ: पहले मैच में गरजा विराट कोहली का बल्ला तो भाई विकास ने संजय मांजरेकर पर साधा निशाना, कहा- कितना आसान फॉर्मेट है ना...
Virat Kohli vs Sanjay Manjrekar: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में विराट कोहली ने शानदार 93 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद विराट के भाई विकास कोहली ने एक पोस्ट डाला, जिसके बाद तेजी से वायरल होने लगा। उन्होंने पोस्ट में लिखा 'कितना आसान फॉर्मेट है।'
Virat Kohli vs Sanjay Manjrekar: रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने शानदार 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली। हालांकि, विराट शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी भारत को जिताने वाली पारी से कम नहीं थी।
विराट कोहली की शानदार पारी के बाद उनके भाई विकास कोहली ने फिर एक बार विराट की आलोचना करने वाले पर निशाना साधा है। विकास ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया। जिसमें लिखा है 'कितना आसान फॉर्मेट है न...।' इस पोस्ट को लेकर कहा जाता है कि विकास ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर पर इनडायरेक्ट तरीके से निशाना साधा। हालांकि, पोस्ट में विकास ने किसी का नाम नहीं लिखा है।
किसी ने कुछ दिन पहले अपना ज्ञान दिया था-विकास कोहली
विराट कोहली की आलोचना करने वालों के खिलाफ उनके भाई विकास कोहली ने एक पोस्ट में लिखा 'कितना आसान फॉर्मेट है न... किसी ने कुछ दिन पहले अपना ज्ञान दिया था... कहना आसान है, करना मुश्किल।' विकास के इस पोस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर पर इनडायरेक्ट तरीके से निशाना साधा। हालांकि, विकास ने किसी का नाम नहीं लिखा है।
संजय मांजरेकर ने विराट को लेकर क्या बोल था?
दरअसल, संजय मांजरेकर ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि 'विराट के समकालीन जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर को मजबूत कर रहे हैं और विराट ने टेस्ट से संन्यास ले लिया'। आगे उन्होंने यह भी कहा कि ‘विराट को अभी टेस्ट से संन्यास नहीं लेने चाहिए। उन्हें संन्यास लेने की जगह अपनी तकनीकी और मानसिक खामियों को सुधारने की कोशिश नहीं की। निराशा इस बात से भी हुई कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ वनडे में खेल जारी रखने का फैसला किया।’
लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती...- विकास कोहली
संजय मांजरेकर ने जब विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास और वनडे में खेलने को लेकर टिप्पणी की थी तब भी विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। विकास ने लिखा था 'लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती...',बिना विराट का नाम लिए हुए'। इस पोस्ट को कई लोगों ने संजय मांजरेकर से जोड़कर देखा था।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 19:23 IST