अपडेटेड 12 May 2025 at 12:17 IST

Virat Kohli Retirement: कोहली के 'विराट' टेस्ट सफर का अंत, इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया रिटायरमेंट का ऐलान

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli retires | Image: Virat Kohli Instagram

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी है। पिछले कुछ दिनों से उनके संन्यास लेने की खबर चर्चा में थी। अब उन्होंने खुद इसपर मुहर लगा दी है।

भारत के लिए 123 टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि कोहली के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में से टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।

जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। स्टार खिलाड़ी ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली ने अब तक 123 मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।

रोहित भी कह चुके हैं टेस्ट को अलविदा

बता दें कि विराट कोहली से पहले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को झटका दिया। इंग्लैंड सीरीज से पहले दोनों ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल या ऋषभ पंत टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं। 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 11:57 IST