अपडेटेड 2 March 2025 at 13:49 IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ जब विराट कोहली 'ट्रिपल सेंचुरी' का रचेंगे इतिहास, तब स्टैंड में चीयर करेंगी लेडी लक अनुष्का शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी में NZ के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने वनडे करियर का 300वां ODI मैच खेलेंगे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए अनुष्का भी दुबई पहुंच गई हैं।
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अपने वनडे करियर का 300वां मुकाबला खेलेंगे। दुबई में विराट कोहली के इस ऐतिहासिक मुकाबले को और यादगार बनाने के लिए उनका साथ देंगी लेडी लक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)।
कोहली भारत के लिए 300वां वनडे मुकाबला (Virat Kohli 300 ODI Match) खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वे इस मुकाबले को अपनी सेंचुरी के साथ और यादगार बनाना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म को हासिल कर लिया है।
विराट को चीयर करने दुबई पहुंची अनुष्का
विराट कोहली को इस खास मौके पर वाइफ अनुष्का शर्मा का साथ मिलेगा। रविवार को अनुष्का अपने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड्स में मौजूद रहेंगी। अनुष्का के साथ विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली भी विराट को चीयर करने दुबई पहुंच चुके हैं।
अनुष्का के साथ विराट के बड़े भाई विकास भी पहुंचे दुबई
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "अनुष्का शर्मा और विकास कोहली कल (रविवार) को विराट कोहली के 300वें मैच के लिए दुबई पहुंचेंगे।" कोहली जिस मैच में सेंचुरी जड़ते हैं या अच्छा परफॉर्म करते हैं इसके लिए वे अपनी वाइफ अनुष्का को क्रेडिट देते हैं। पिछले मैच में जब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था तो उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग को किस कर अनुष्का के लिए अपना प्यार जताया था।
अनुष्का शर्मा ने भी कोहली के शतक के बाद उनकी तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। पहले तो अनुष्का लगभग हर दौरे पर विराट के साथ रहती थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने परिवार के साथ जाने पर सख्ती की है। इसी कारण खिलाड़ियों के परिवार चैंपियंस ट्रॉफी में साथ नहीं हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 13:49 IST