अपडेटेड 17 January 2026 at 21:26 IST

वैभव सूर्यवंशी का वर्ल्ड कप अंडर-19 में ऐतिहासिक प्रदर्शन, विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी शानदार फर्म में चल रहे हैं। वैभव ने अपने यूथ वनडे करियर में एक हजार से ज्यादा रन पूरा करते हुए दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। वैभव, फिलहाल वर्ल्ड कप अंडर-19 खेल रहे हैं।

Follow :  
×

Share


वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास | Image: ACC

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ महीनों से शानदार फर्म में चल रहे हैं। 14 साल के वैभव लगभग हर एक मैच में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 72 रनों की पारी खेलकर ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसके चलते दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी उनसे पीछे हो गए हैं। 
वैभव सूर्यवंशी अब यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के मामले में 'रन मशीन' के नाम से फेमस विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। वैभव इस फॉर्मैट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। हालांकि, वैभव से आगे अन्य कई भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। वैभव से आगे शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ 72 रन बनाए

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच शनिवार, 17 जनवरी को अंडर-19 वर्ल्ड 2026 मैच खेला गया। इस मैच में वैभव ने शानदार 67 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। हालांकि, वो शतक से चूक गए। 72 रन बनते ही उन्होंने विराट कोहली को यूथ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

वैभव ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे क्रिकेट इतिहास में विराट से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने जहां 20 वनडे पारियों में 1047 रन बनाए लिए हैं, वहीं विराट कोहली ने 25 पारियों में महज 978 रन ही बनाए थे। वैभव ने इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

यूथ ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

  • 1404 रन - विजय जोल
  • 1386 रन - यशस्वी जायसवाल
  • 1316 रन - तन्मय श्रीवास्तव
  • 1149 रन - शुभमन गिल
  • 1149 रन - उन्मुक्त चंद
  • 1080 रन - सरफराज खान
  • 1047 रन - वैभव सूर्यवंशी
  • 978 रन - विराट कोहली

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के कप्तानों के बीच 'नो हैंडशेक', अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखा तनाव- VIDEO
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 21:26 IST