अपडेटेड 18 June 2025 at 13:24 IST
बिहार ने दिया एक और 'वैभव सूर्यवंशी', 13 साल में मचाई तबाही, 30 ओवर के मैच में जड़ी ट्रिपल सेंचुरी
Vaibhav Suryavanshi Friend Hits Triple Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की काबिलियत के बारे में अब पूरी दुनिया जान चुकी है। अब उनके दोस्त ने 30 ओवर के मैच में ट्रिपल सेंचुरी ठोककर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।
Vaibhav Suryavanshi Friend Hits Triple Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की काबिलियत के बारे में अब पूरी दुनिया जान चुकी है। आईपीएल 2025 में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। अब बिहार के एक और लाल ने शानदार बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दिलचस्प बात ये भी है कि ये युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के बचपन का दोस्त है।
जी हां, बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले 13 साल के युवा बल्लेबाज अयान राज ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। जिले में हुए लोकल टूर्नामेंट में उन्होंने 30 ओवर के मैच में तिहरा शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिससे पता चला कि वैभव सूर्यवंशी और अयान राज बचपन के दोस्त हैं।
वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने मचाया तहलका
जब वैभव सूर्यवंशी 13 साल के थे तब आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा था। अब उनके साथी ने भी इसी उम्र में ऐसा कारनामा किया है कि क्रिकेट जगत में उनके नाम के चर्चे तेज हो गई है। जिला क्रिकेट लीग के 30 ओवर के मैच में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की तरफ से खेलते हुए अयान ने 327 रनों की तूफानी पारी खेली। नाबाद रहते हुए 13 साल के युवा सनसनी ने 41 चौके और 22 छक्के जड़े।
बिहार ने दिया एक और 'वैभव सूर्यवंशी'
इस मैच में अयान राज ने 134 गेंदों का सामना किया और 244 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी है कि लगता है बिहार की धरती से बहुत जल्द वैभव सूर्यवंशी जैसा एक और चमकता हुआ सितारा क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना सकता है। हालांकि, इसके लिए अयान को अभी और मेहनत करनी होगी। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे, तो वो दिन दूर नहीं जब अपने दोस्त की तरह वो भी आईपीएल और इंडिया-ए की टीम के लिए खेलते दिखेंगे।
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में कहां देखें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, कितने बजे शुरू होगा पहला मैच?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 13:24 IST