अपडेटेड 27 August 2021 at 17:40 IST

IND vs ENG: अंपायर को क्यों हुई ऋषभ पंत के दस्ताने से तकलीफ; जानें विकेट कीपर ने कैसे 'तोड़ दिया क्रिकेट का नियम'

तीसरे सत्र शुरू होने से पहले मैच अधिकारियों एलेक्स व्हार्फ और रिचर्ड केटलबोरो ने पंत से कहा कि वह अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर लगे टेप को हटा दें।

Follow :  
×

Share


PC: PTI | Image: self

हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए थकान भरा दिन गुजरा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाज कर एक बार फिर इंडियन बॉलिंग अटैक को परेशान किया। रूट ने टेस्ट करियर का 23वां और इस सीरीज का तीसरा शतक पूरा किया। इस बीच दिन के खेल के दौरान, भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत और कप्तान विराट कोहली को मैदानी अंपायरों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।

अंपायर को क्यों हुई ऋषभ पंत के दस्ताने से तकलीफ 

तीसरे सत्र शुरू होने से पहले मैच अधिकारियों एलेक्स व्हार्फ और रिचर्ड केटलबोरो ने पंत से कहा कि वह अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर लगे टेप को हटा दें। बता दें कि एमसीसी के बनाए गए नियम के अनुसार विकेटकीपिंग ग्लव्स पर टेप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। 

दिलचस्प बात यह है कि चाय से पहले आखिरी गेंद पर डेविड मलान का कैच ऋषभ पंत ने पकड़ा और उसी के बाद अंपायरों की नजर उनके दस्ताने पर पड़ी, जिसके बाद पंत को ग्लव्स पर लगे टेप को हटाना पड़ा। 

यह भी पढ़ें - IND Vs ENG Third Test: सिराज के बाद अब ऋषभ पंत ने दिया इंग्लिश फैंस को जवाब; कहा- क्रिकेट में ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए

78 रनों पर ढेर हुई भारतीय पारी 

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन इंग्लैंड के प्रीमियम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरुआत में टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। केएल (0), पुजारा (1) और कप्तान कोहली (7) रन बनाकर जिमी का शिकार बने। रोहित शर्मा ने धैर्य दिखाते हुए पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद भारतीय पारी तास के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के बल्लेबाजों का कितना बुरा हाल था उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो बैट्समनों को छोड़कर बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें - IND Vs ENG: विराट कोहली की बैटिंग पर इंजमाम ने किया बड़ा कमेंट; बताया किस वजह से इंग्लैंड में जूझ रहे हैं भारतीय कप्तान

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 August 2021 at 17:40 IST