अपडेटेड 2 December 2024 at 18:41 IST

Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी के लिए तैयार UAE, आया बड़ा बयान

2025 चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किए जाने की बात चल रही है और अगर ऐसा होता है तो भारत-पाकिस्तान मैच के कहां होंगे, क्या आप ये जानते हैं।

Follow :  
×

Share


भारत-पाकिस्तान मैच | Image: AP

ICC Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) टूर्नामेंट को लेकर भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) में पिछले कुछ समय से तनातनी देखने को मिली है। भारत (India) जहां सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) भेजने से इनकार करता रहा तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) भारत को अपने यहां लाने की जिद्द पर अड़ा रहा।

लंबे वाद-विवाद के बाद अब चीजें सुलझती नजर आ रही हैं, क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाने की खबरें हैं। अब जब हाइब्रिड मॉडल की बात आई ही है तो आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के मैच की मेजबानी का दावा ठोका है। 

UAE 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) मैच की मेजबानी के लिए तैयार है। इस संबंध में भारत में UAE के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने खुलकर बात की है। अलशाली ने सोमवार, 2 दिसंबर को दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान भारत-पाक (IND v PAK) मैच की मेजबानी की इच्छा जताई। 

चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या बोले UAE के राजदूत?

भारत नें UAE के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने सोमवार को ANI के साथ बातचीत के दौरान ये पूछे जाने पर कि क्या UAE भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की मेजबानी करने के लिए इच्छुक होगा, कहा-

हम क्यों नहीं करेंगे? हमने हमेशा ऐसे मैचों की मेजबानी की है। हम ऐसे मैचों की मेजबानी करना जारी रखेंगे। UAE व्यापार के लिए खुला है और खेल के लिए भी खुला है। 

बता दें कि ये पहले ही साफ हो चुका है कि अगर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत खेली जाती है तो भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे, जो UAE हो सकता है। इससे पहले भी ऐसा होता आया है। 2023 एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत हुआ था, जिसमें भारत (India) ने अपने सभी मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले थे। 

ये भी पढ़ें- 'ये बुद्धिहीन फैसला...', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान पर क्यों भड़का दिग्गज PAK क्रिकेटर?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 18:41 IST