अपडेटेड 7 February 2024 at 11:08 IST
U19 World Cup में तबाही मचाने वाले ये 3 खिलाड़ी IPL 2024 क्यों नहीं खेलेंगे? जानें वजह
U-19 World Cup 2024: क्या आपको पता है कि इस टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे 3 भारतीय खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में नहीं खेलते दिखेंगे? आइए इसका कारण जानते हैं।
U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है। मंगलवार को टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी सीट बुक कर ली। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारत का कितना दबदबा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 'मेन इन ब्लू' ने लगातार पांचवीं बार फाइनल तक का सफर तय किया है।
अब करोड़ों भारतीय फैंस की नजर 11 फरवरी पर टिकी है। इसी दिन अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले 8 फरवरी को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा और जीतने वाली टीम का सामना भारत से होगा। ये तो हो गई अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि इस टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे 3 भारतीय खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में नहीं खेलते दिखेंगे? आइए इसका कारण जानते हैं।
IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे भारत के नए सचिन?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया। रोमांचक मैच में कप्तान उदय सहारण और सचिन धास बल्लेबाजी में छा गए। सहारण ने 81 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि सचिन ने 96 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये दोनों खिलाड़ी का नाम आईपीएल 2024 में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं है। इसके अलावा गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे स्पिनर सौम्य पांडे भी आईपीएल 2024 खेलते नहीं दिखेंगे।
दरअसल, आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी ICC U19 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले हुई। लीग में कुछ ही नामों को कॉन्ट्रैक्ट मिला और इसमें सचिन धास, उदय सहारण और सौम्य पांडे का नाम नहीं शामिल है।
इन 2 खिलाड़ियों का नाम शामिल
ऐसा नहीं है कि आईपीएल 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के कोई स्टार्स नहीं खेलते दिखेंगे। ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। अर्शिन कुलकर्णी को दुबई में आईपीएल 2024 मिनी-नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। अर्शिन का सपना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनना है।
ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी के अलावा भारत U19 के विकेटकीपर अरावली अविनाश राव भी आईपीएल 2024 में खेलेंगे। अविनाश राव चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीएसके ने युवा खिलाड़ी पर 20 लाख रुपये की सफल बोली लगाई।
बताते चले कि आईपीएल टीमों के पास पर्स में अभी भी कुछ राशि शेष है। ऐसे में वो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।
इसे भी पढ़ें: Sachin Dhas: मुबारक हो...भारत को मिल चुका है नया सचिन, U19 वर्ल्ड कप के हर मैच में मचा रहा तबाही
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 11:08 IST