अपडेटेड 24 January 2025 at 17:19 IST
U19 Womens T20 World Cup: पाकिस्तान और नेपाल ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में चौथे स्थान के प्लेऑफ मैच जीते
U19 Womens T20 World Cup: पाकिस्तान और नेपाल ने शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में चौथे स्थान के प्लेऑफ मैच जीते। युवा तेज गेंदबाज हनिया अहमर के चार विकेट के दम पर पाकिस्तान ने समोआ को 52 रन से पराजित किया।
U19 Womens T20 World Cup: पाकिस्तान और नेपाल ने शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में चौथे स्थान के प्लेऑफ मैच जीते। युवा तेज गेंदबाज हनिया अहमर के चार विकेट के दम पर पाकिस्तान ने समोआ को 52 रन से पराजित किया। दूसरी तरफ नेपाल ने कम स्कोर वाले मैच में मलेशिया को सात विकेट से हराया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन बनाए और फिर इसके बाद समोआ को 18.5 ओवर में 84 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से हनिया ने 20 रन देकर चार विकेट लिए।
एक अन्य मैच में नेपाल ने मलेशिया को केवल 45 रन पर ढेर कर दिया और फिर 11 ओवर में तीन विकेट पर 47 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कप्तान पूजा महतो ने चार और रचना चौधरी ने तीन विकेट लिए। सुपर सिक्स के मैच शनिवार से खेले जाएंगे। पहले दिन अमेरिका का न्यूजीलैंड से, इंग्लैंड का नाइजीरिया से, दक्षिण अफ्रीका का आयरलैंड से और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा।
भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज को ग्रुप एक में रखा गया है, जबकि ग्रुप दो में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अमेरिका, नाइजीरिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 January 2025 at 17:19 IST