अपडेटेड 15 November 2024 at 13:43 IST

Tim Southee Test Retirment: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे ।

Follow :  
×

Share


Tim Southee celebrates the wicket of Rohit Sharma. | Image: BCCI

Tim Southee Test Retirment: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे ।

न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (385) के बाद दूसरे स्थान पर काबिज साउदी ने कहा कि हैमिल्टन में घरेलू मैदान पर तीसरा टेस्ट उनका आखिरी होगा ।

भारत दौरे पर 3 . 0 से मिली जीत से पहले साउदी ने टॉम लैथम को टेस्ट कप्तानी सौंप दी थी । उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये सौ से अधिक टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी20 मैच खेले है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने बचपन से हमेशा न्यूजीलैंड के लिये खेलने का सपना देखा था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ 18 साल तक न्यूजीलैंड के लिये खेलना फख्र की बात रही लेकिन अब आगे बढने का समय है । यह शानदार सफर रहा और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं चाहूंगा ।’’ इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा । दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में छह दिसंबर से और तीसरा हैमिल्टन में 14 दिसंबर से खेला जायेगा ।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर श्रृंखला जीती | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 13:43 IST