अपडेटेड 26 January 2025 at 11:20 IST

चमत्कार को नमस्कार... Tilak Varma ने बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन! सूर्या भी हुए नतमस्तक

Tilak Varma: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होगा।

Follow :  
×

Share


तिलक वर्मा ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड | Image: bcci

Tilak Varma creates World Record: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा हर मैच के बाद एक नया कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका में दो लगातार शतक जड़ने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज में भी करिश्माई फॉर्म जारी रखा है। शनिवार को चेन्नई (Chennai) में खेले गए T20 मुकाबले में तिलक ने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऐसा कारनामा कर दिखाया जो टी20 क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

टी20 क्रिकेट में जहां बल्लेबाज बेबाक अंदाज में खेलते हैं, वहां उनके आउट होने का चांस भी ज्यादा होता है। हालांकि, तिलक वर्मा ने इस फॉर्मूला को बिल्कुल बदल दिया है। इस फॉर्मेट में वो बेखौफ तरीके से खेल भी हो रहे हैं और उन्हें कोई गेंदबाज आउट भी नहीं कर पा रहा है। चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

तिलक वर्मा का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा इस समय अपने प्राइम फॉर्म में हैं। पहली गेंद से ही वो विरोधी गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं और अंत तक ये सिलसिला जारी रहता है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी उन्होंने यही किया। वो दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने आए और आखिरी ओवर तक नाबाद रहकर भारत को जीत दिलाकर ही सांस ली। इसके साथ ही उन्होंने T20I में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

तिलक वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड PC: बीसीसीआई

तिलक वर्मा अब नाबाद रहते हुए लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ दिया। तिलक T20I में पिछली 4 पारियों से नाबाद हैं। इस दौरान उन्होंने 107, 120, 19 और 72 यानि कुल मिलाकर 318 नाबाद रन बनाए हैं। भारतीय फैंस चाहेंगे कि तिलक वर्मा का ये नाबाद वाला करिश्मा आगे भी जारी रहे।

T20I में नाबाद रहते हुए लगातार सबसे ज्यादा रन

  • 318* तिलक वर्मा (107, 120, 19, 72)
  • 271* मार्क चैपमैन (65, 16, 71, 104, 15)
  • 240* एरोन फिंच (68, 172)
  • 240* श्रेयस अय्यर (57, 74, 73, 36)
  • 239* डेविड वार्नर (100, 60, 57, 2, 20)

भारत ने 2 विकेट से जीता रोमांचक मैच

चेन्नई में खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 165 रन बनाए। भारतीय स्पिनर्स ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी मिडिल ओवरों में लड़खड़ा गई लेकिन तिलक वर्मा ने अपने कंधों पर सारा दबाव उठाते हुए टीम इंडिया को एक यादगार जीत दिला दी। सूर्या एंड कंपनी सीरीज में 2-0 से आगे है और अगला मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर की इस 'चाल' से इंग्लैंड का हुआ काम-तमाम! जीत के हीरो तिलक वर्मा ने मैच के बाद खोल दिया राज


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 January 2025 at 11:20 IST