अपडेटेड 6 October 2022 at 18:40 IST

Double Century in T20: वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, T20 में 22 छक्कों के साथ जड़ दिया दोहरा शतक

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी राखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall Double Century) ने बुधवार को इतिहास रच दिया।

Follow :  
×

Share


PC: ICC | Image: self

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर राखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall Double Century) ने बुधवार को इतिहास रच दिया। वह T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। अमेरिका में चल रहे अटलांटा ओपन 2022 (Atlanta Open 2022) टूर्नामेंट में अटलांटा फायर और स्क्वायर ड्राइव के बीच मैच के दौरान कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंदों में नाबाद 205 रन बनाए। कॉर्नवाल की पारी की बदौलत अटलांटा फायर का स्कोर 20 ओवरों में 326/1 पर पहुंच गया, जो कि क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर भी है।

कॉर्नवाल ने अपनी पारी में 17 चौके और 22 छक्के जड़े, साथ ही उन्होंने 266.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने अपनी 205 रनों की पारी के दौरान स्क्वायर ड्राइव की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। माइनर लीग क्रिकेट के आधिकारिक हैंडल से ट्विटर पर कॉर्नवाल की पारी का एक वीडियो शेयर किया गया है।

अटलांटा फायर vs स्क्वायर ड्राइव

​मैच की बात करें तो, अटलांटा फायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जॉर्जिया के चेस्टेटी के पास अटलांटा क्रिकेट फील्ड के ग्राउंड 4 में पहले बल्लेबाजी करते हुए, अटलांटा फायर ने कॉर्नवाल, स्टीवन टेलर और सामी असलम की पावर-पैक बल्लेबाजी के बदौलत स्कोर बोर्ड पर कुल 326 रन टांग दिए। कॉर्नवाल ने मैच में एक तरफ दोहरा शतक जड़ा, वहीं टेलर और असलम ने 53-53 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही स्क्वायर ड्राइव ने एक्स्ट्रा में 15 रन लुटाए, जिसमें 4 लेग बाई, 7 वाइड और 4 नो-बॉल शामिल हैं। स्क्वायर ड्राइव की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरुण साईं मंथा ने एकमात्र विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: Team India के इस खिलाड़ी के खाने का है अनोखा अंदाज, Virat Kohli ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

327 रनों का पीछा करने उतरी स्क्वायर ड्राइव को अटलांटा फायर ने 20 ओवर में 154/8 पर रोक दिया। जिसमें यशवंत बालाजी ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 38 रन बनाए। वरुण ने 22 गेंदों में 36 रन, राधाकृष्ण मैरिपति ने 16 गेंदों में 20 रन और तेजस कोमाटिरेड्डी ने 15 गेंदों में 14 रन बनाए। इसके साथ ही जेरेमी डी लीमा और देवम श्रीवास्तव ने 10 और 11 रन का योगदान दिया। अटलांटा फायर के लिए जस्टिन डिल को 4 विकेट, अमिला अपोंसु को 2 विकेट और कॉर्न ड्राय को 1 विकेट मिला।

शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बदौलत अटलांटा फायर ने मैच को 172 रनों के बड़े अंतर से जीता। कॉर्नवाल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: South Africa के खिलाफ T20I सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने इस अंदाज में मनाया ऋषभ पंत का जन्मदिन, तस्वीरें वायरल

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 6 October 2022 at 18:37 IST