अपडेटेड 16 October 2024 at 14:55 IST
तेंदुलकर की मौजूदगी बनी एनसीएल चैम्पियंस शिकागो क्रिकेट क्लब के लिये यादगार
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में शिकागो क्रिकेट क्लब को विजेता की ट्रॉफी प्रदान करके उनके लिये इसे यादगार पल बना दिया ।
Sachin Tendulkar being presented with a Cowboys jersey. | Image:
Screengrab from X (@dallascowboys)
Sports News: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में शिकागो क्रिकेट क्लब को विजेता की ट्रॉफी प्रदान करके उनके लिये इसे यादगार पल बना दिया । शिकागो ने डलास यूनिवर्सिटी में अटलांटा क्रिकेट क्लब को फाइनल में हराकर खिताब जीता ।
दुनिया भर में एनसीएल को ढाई अरब से अधिक लोगों ने देखा । तेंदुलकर ने शिकागो के मुख्य कोच रॉबिन उथप्पा को ट्रॉफी दी , दर्शकों से बात की, हाथ मिलाये और तस्वीरें भी खिंचवाई ।
उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट ने मुझे इतना कुछ दिया है और यहां डलास में फाइनल देखकर और ट्रॉफी विजेता को देकर बहुत अच्छा लग रहा है । लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि अमेरिका में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है ।’’
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 14:55 IST