अपडेटेड 15 June 2025 at 11:04 IST

WTC Final: हाथ में गदा, गोद में बेटा और फिर... चैंपियन बनते ही टेंबा बावुमा ने ऐसा क्या किया? चारों तरफ चर्चा, VIDEO

WTC Final 2025: 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवा लिया। जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा अपने छोटे बेटे के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं।

Follow :  
×

Share


टेंबा बावुमा ने बेटे के साथ मनाया जश्न | Image: ICC

WTC Final 2025: कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है। साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए 27 सालों तक इंतजार किया। कई बार ये टीम खिताब जीतने के बेहद करीब आई, लेकिन हर बार ख्वाब टूटता रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आखिरकार वो सपना पूरा कर ही लिया जिसके लिए वो इतने सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। इस शानदार जीत के बाद हर तरफ प्रोटियाज कप्तान टेंबा बावुमा के चर्चे हो रहे हैं। वो कप्तान जिसके नेतृत्व में साउथ अफ्रीका अभी तक अपराजित है।

'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवा लिया। जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा अपने छोटे बेटे के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं।

हाथ में गदा और गोद में बेटा

साउथ अफ्रीका के टेस्ट चैंपियन बनने के बाद ICC ने सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा टेंबा बावुमा और उनके बेटे का हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि बावुमा एक हाथ में गदा (WTC Trophy) और गोद में बेटे को लेकर लॉर्ड्स के मैदान में घूम रहे हैं। एक खूबसूरत तस्वीर भी वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि टेंबा बावुमा का बेटा अपने पिता के हाथ से WTC ट्रॉफी को लेते दिख रहा है।

चोकर्स से चैंपियन कैसे बना साउथ अफ्रीका?

सालों से साउथ अफ्रीका पर चोकर्स का टैग लगा हुआ था। किसी भी आईसीसी इवेंट में ये टीम शानदार प्रदर्शन करती थी, लेकिन जैसे ही नॉकआउट के मुकाबले आते थे साउथ अफ्रीकी टीम की हवा निकल जाती थी। WTC फाइनल 2025 में उन्होंने इस 'चोकर्स' के टैग को हटा दिया। साउथ अफ्रीका अब गर्व से कह सकती है कि 'चोकर्स' नहीं... 'चैंपियन' हैं हम। साउथ अफ्रीका को टेस्ट चैंपियन बनाने में स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम का अहम योगदान रहा। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में मार्करम में दूसरी पारी में 136 रनों की अद्भुत पारी खेली। उनके अलावा कप्तान टेंबा बावुमा ने भी 66 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें: WTC Final: 27 साल बाद चमत्कार... ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीक बना टेस्ट चैंपियन, एडेन मार्कम की शानदार सेंचुरी


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 11:04 IST