अपडेटेड 19 August 2025 at 15:08 IST
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सिराज-श्रेयस को किया गया नजरअंदाज
Asia Cup 2025 Team India Squad: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी खिलाड़ियों की घोषणा की है। एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव भारत का नेतृत्व करेंगे।
Asia Cup 2025 Team India Squad: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी खिलाड़ियों की घोषणा की है। एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव भारत का नेतृत्व करेंगे।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
श्रेयस अय्यर-सिराज को नहीं मिली जगह
अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी20 में उपकप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। भारत के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज किया गया है। वहीं, आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली है।
जितेश शर्मा को मिली जगह
आईपीएल 2025 में RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। स्क्वाड में संजू सैमसन दूसरे विकेट कीपर के रूप में पहले से मौजूद हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 14:59 IST