अपडेटेड 2 December 2024 at 19:26 IST

पाकिस्तान से बड़ी हार के बाद भारत की जबरदस्त वापसी, विरोधी के छुड़ाए छक्के; दर्ज की एकतरफा जीत

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी हार के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की है। मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने विरोधी के छक्के छुड़ाए हैं।

Follow :  
×

Share


भारत की जबरदस्त वापसी | Image: X@ACCMedia1

Team India Phenomenal Comeback after Big Defeat: डेडलाइन निकल जाने के बाद भी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) का महामुकाबला कब होगा, इसकी अभी डेट सामने नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) ने बाजी मारी है। 

दरअसल हम बात कर रहे हैं मौजूदा 2024 अंडर-19 एशिया कप (ACC Men's U19 Asia Cup) की, जिसका दुबई (Dubai) में आयोजन हो रहा है। दो दिन पहले 30 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारत (India) को पाकिस्तान (Pakistan) से 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

2024 अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2024) के अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की है और विरोधी के छक्के छुड़ा दिए हैं। मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Team) ने सोमवार, 2 दिसंबर को जापान (Japan) के खिलाफ दूसरा मैच खेला, जिसमें 211 रन की एकतरफा जीत हासिल की। 

मैच का लेखा-जोखा

भारत ने आज शारजाह (Sharjah) में खेले गए इस मैच में टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी की। कप्तान मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) के शानदार शतक और सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 339 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जापान की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। मोहम्मद अमान ने 118 गेंदों पर 7 चौकौं की ममद से 122 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 

भारत की तरफ से चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2-2, जबकि युधाजित गुहा ने एक विकेट लिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत का नेट रन रेट भी +1.680 हो गया है, लेकिन वो प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी के लिए तैयार UAE, आया बड़ा बयान
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 19:26 IST