अपडेटेड 4 October 2025 at 14:23 IST

दबदबा कायम रहे... वेस्टइंडीज को भारत ने लगातार 5वीं बार एक पारी से हराया, 3 शतकवीर... किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Follow :  
×

Share


IND vs WI: वेस्टइंडीज को भारत ने लगातार 5वीं बार एक पारी से हराया | Image: AP

India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में टीम इंडिया का दबदबा कायम है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि भारत में पिछले 5 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को एक पारी से हार का सामना करना पड़ा है। ये सिलसिला 2013 में कोलकाता से शुरू हुआ और अब अहमदाबाद में भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का वही हाल किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दबदबा

अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 162 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। इसके बाद केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतक की बदौलत भारत ने पहली इनिंग में 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दिया।

दूसरी पारी में 146 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज टीम

पहली पारी की तरह दूसरी इनिंग में भी वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम 146 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी इनिंग में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज के खाते में 3 विकेट आए। कुलदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट चटकाए।

अहमदाबाद में छा गए जडेजा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। लगता है ये जिम्मेदारी 'सर' जडेजा को रास आ रही है। उन्होंने पहले बल्ले से 104 रनों की शानदार पारी खेली और फिर दूसरी पारी में गेंद से जलवा दिखाते हुए 4 विकेट हासिल किए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-कोहली की वापसी, मगर खलेगी इन 3 खिलाड़ियों की कमी? ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 14:23 IST