अपडेटेड 14 January 2026 at 16:08 IST

IND vs NZ 2nd ODI: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, शुभमन गिल चमके; विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में आउट

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज 14 जनवरी राजकोट में हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। अच्छी शुरुआत के बाद इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाई। विराट और रोहित सस्ते में आउट।

Follow :  
×

Share


अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में आउट | Image: X/BCCI

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज 14 जनवरी को राजकोट में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया, जिसके जबाव में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उसके बाद भारत की पारी लड़खड़ाने लगी।
शुरुआत में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच शानदार 70 रनों की पार्टनरशिप रही। पहले विकेट के रूप में रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए। एक साइड से कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन गिल भी 56 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन ये दोनों भी सस्ते में आउट हो गए।

गिल के 56 के बाद भारतीय टीम लड़खड़ाई

बतौर ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शुरुआत में शानदार शॉर्ट्स खेले। रोहित ने 4 शानदार चौके लगाए, तो शुभमन ने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया। रोहित 38 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट

रोहित और शुभमन गिल के बाद विराट और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों अधिक देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। विराट कोहली 26 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, श्रेयस अय्यर भी महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'हरमन दीदी इतना लंबा छक्का कैसे मारती हो...', 3 साल की श्रेया का एक-एक शॉट देखकर हरमनप्रीत कौर हुईं कायल

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 16:08 IST