अपडेटेड 23 December 2024 at 19:57 IST
Boxing Day Test से पहले भारतीय सिलेक्टर्स का बड़ा फैसला, अश्विन की जगह इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल
दिग्गज और चतुर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक युवा खिलाड़ी को BGT के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।
AUS v IND BGT: ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच मेलबर्न (Melbourne) में 26 दिसंबर से BGT का चौथा टेस्ट शुरू होना है, लेकिन इससे पहले भारतीय सिलेक्टर्स ने बड़ा निर्णय किया है।
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच में अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। अश्विन ने बिस्बेन में तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अश्विन के यूं अचानक बीच में संन्यास लेने से भारतीय टीम में से एक खिलाड़ी कम हो गया है। इसके मद्देनजर अब टीम मैनेजमेंट ने अश्विन की जगह एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।
इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
अश्विन की जगह जिस खिलाड़ी को BGT के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है, वो 26 वर्षीय तनुष कोटियन हैं। मुंबई के इस खिलाड़ी को उनकी शानदार स्पिन बॉलिंग के चलते पहली बार टीम इंडिया में बुलाया गया है।
मुंबई के ऑफस्पिनिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियन ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय पुरुष टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। ये कदम रविचंद्रन अश्विन के ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद उठाया गया है।
इस दिन टीम से जुड़ेंगे कोटियन
कोटियन, जो मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का हिस्सा हैं, के तीसरे टेस्ट से पहले मेलबर्न में टीम में शामिल होने की उम्मीद है। कोटियन, जो इस समय अहमदाबाद में हैं, वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वो मंगलवार को मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे। चूंकि वो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत ए टीम का हिस्सा थे, इसलिए उनके लिए वीजा संबंधी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 December 2024 at 19:07 IST