अपडेटेड 13 June 2024 at 17:33 IST
'तुम तो हमारी सी टीम...'NZ की हार पर उछल रहे पाकिस्तानी को मिला ऐसा जवाब, दोबारा नहीं करेगा ऐसी गलती
न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कीवियों को नेशनल ड्यूटी से ज्यादा आईपीएल खेलने को महत्व देने के लिए तंज कसते हुए एक पोस्ट शेयर किया।
New Zealand vs West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कीवियों को नेशनल ड्यूटी से ज्यादा आईपीएल खेलने को महत्व देने के लिए तंज कसते हुए एक पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी पत्रकार को ऐसी लताड़ लगाई की वे आगे से कभी ऐसी गलती नहीं करेगा।
न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज से मिली हार
न्यूजीलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘जब आप नेशनल ड्यूटी पर पैसों को अहमियत देते हैं तो यही होता है। न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तान दौरे के वक्त टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने के लिए अच्छा मौका था लेकिन तब उनके मुख्य खिलाड़ियों ने आईपीएल को तवज्जो दी और अब वे वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुके हैं।’
पाकिस्तानी पत्रकार को मिला करारा जवाब
पाकिस्तानी पत्रकार के इस पोस्ट पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लिनघन ने करारा जवाब दिया। उन्होंने इमरान के पोस्ट के जवाब में लिखा, बेहद सतही मूल्यांकन। आप तो हमारी सी टीम, आयरलैंड और अमेरिका से हार गए।’
सुपर-8 में वेस्टइंडीज
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप सी में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज इस ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गया है। उसने अपने तीनों मैच जीते हैं। अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच हारकर ग्रुप में आखिरी स्थान पर है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 17:16 IST