अपडेटेड 27 June 2024 at 18:31 IST
IND vs ENG: गुयाना में रद्द हुआ सेमीफाइनल तो भी भारत का फाइनल खेलना क्यों है पक्का? समझिए गणित
गुयाना में अगर बारिश नहीं रुकती है और T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल रद्द हो जाता है भारत किस हक से फाइनल में जाएगा, इसकी वजह जान लीजिए।
IND vs ENG: क्रिकेट गलियारे में अभी इस वक्त सिर्फ और सिर्फ भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के चर्चे हैं। ये रोमांचक मैच गुयाना में होने वाला है, लेकिन खराब मौसम की वजह से इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
गुयाना में भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे मैच शुरू होने का समय है, लेकिन ऐसा होना संभव नहीं लग रहा है, क्योंकि गुयाना (Guyana) में मौसम बहुत खराब है। रुक-रुक बारिश हो रही है और मैच के वक्त बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच के डिले होने, यहां तक कि रद्द होने के भी आसार हैं, लेकिन अब सवाल ये है कि अगर मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम फाइनल में जाएगी। तो आपको बता दें कि अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, लेकिन भारतीय टीम किस हक से फाइनल में जाएगी। उसकी वजह क्या है, आइए आपको ये बताते हैं।
इस वजह से भारत को मिलेगा फाइनल का टिकट
दरअसल भारत ने सुपर 8 चरण में ग्रुप 1 में पहले नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है, जबकि इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में आया है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल 2 खेला जाएगा। गुयाना में 27 जून की रात को होने वाले इस मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। बड़ी बात ये है कि इस सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर गुयाना में बारिश का प्रकोप नहीं रुका और बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो भारत फाइनल में क्वालीफाई कर लेगा, क्योंकि भारत ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
बता दें कि बारिश को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल के लिए कुल 7 घंटे 20 मिनट आवंटित किए गए हैं। अगर इस दौरान मैच पूरा नहीं हो पाता है तो मैच रद्द घोषित हो जाएगा और भारत फाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि वो सुपर 8 में नंबर 1 रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 18:09 IST