अपडेटेड 8 June 2024 at 14:34 IST
अगर बारिश से धुला भारत-पाक मैच तो T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान? समझें पूरा समीकरण
IND vs PAK Weather Forecast: भारत-पाकिस्तान मैच रविवार, 9 जून को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
IND vs PAK Weather Forecast: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जिस मैच का दुनियाभर के फैंस इंतजार कर रहे थे वो अब बेहद करीब है। 9 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। हालांकि, इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले सबकी नजर न्यूयॉर्क के मौसम पर भी टिकी है।
भारत-पाकिस्तान मैच रविवार, 9 जून को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। जबकि अमेरिका में ये मुकाबला सुबह 10:30 बजे से होगा। मौसम की बात करें तो टॉस के वक्त 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कैसा है न्यूयॉर्क का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश विलेन साबित हो सकती है। टॉस के वक्त 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, वहीं दोपहर 1 बजे ये घटकर 10 प्रतिशत हो जाएगा वहीं शाम तक न्यूयॉर्क का मौसम साफ हो जाएगा।
बारिश से धुला मैच तो क्या होगा?
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल अलग अंदाज में हुई है। पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को बुरी तरह धोया वहीं बाबर आजम की टीम को अमेरिका ने हराकर बड़ा उलटफेर किया। अब पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने का खतरा सता रहा है। ग्रुप-ए की बात करें फिलहाल अमेरिका अपने दोनों मैच जीत गई है और वो पॉइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ टॉप पर है। भारत एक मैच में एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर कनाडा है जिन्होंने शुक्रवार को आयरलैंड को हराया। पाकिस्तान टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है।
अगर भारत-पाक मुकाबला बारिश के कारण धुल जाता है तो बाबर आजम की टीम को झटका लग सकता है। दरअसल एक ग्रुप से सिर्फ 2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएगी। अगर ये मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। इसका मतलब है कि पाकिस्तान फिर भी अमेरिका से पीछे रह जाएगी और उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप का दरवाजा बंद हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 6,6,6... इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने मचाया ऐसा कोहराम, अमेरिका में होने लगा 'नागिन डांस'- VIDEO
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 June 2024 at 14:34 IST