अपडेटेड 28 June 2024 at 14:47 IST

VIDEO: 'पुरानी दुश्मनी निकाल रहा है', बुमराह को अंपायर ने किया नजरअंदाज तो मचा बवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंपायर बुमराह को नजरअंदाज करता हुआ दिख रहा है।

Follow :  
×

Share


बुमराह को अंपायर ने किया नजरअंदाज तो मचा बवाल | Image: Hotstar

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup Final) में एंट्री कर ली है। भारत (India) ने गत चैंपियन इंग्लैंड (England) को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। बारिश से प्रभावित मैच में भारत इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत के साथ 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के फाइनल में पहुंचा है। 

गुयाना (Guyana) में गुरुवार देर रात तक चले सेमीफाइनल मैच (Semifinal Match) में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ खेल हो गया। दरअसल मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, लेकिन इस दौरान एक अंपायर ने बुमराह (Bumrah) को नजरअंदाज कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बवाल मच रहा है।

बुमराह को अंपायर ने किया नजरअंदाज

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरी भारतीय टीम (Indian Team) मैच खत्म होने के बाद अंपायर से हाथ मिला रही है। बुमराह भी हाथ मिलाने के लिए आगे आए, लेकिन अंपायर ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। आप देख सकते हैं कि बुमराह हाथ आगे करते रहे और हाथ मिलाने की कोशिश करते रहे, लेकिन अंपायर का कोई रिएक्शन नहीं था, लेकिन बाद में फिर अंपायर ने बुमराह को देखा और उनसे हाथ मिलाया। 

इसमें कोई शक नहीं है कि अंपायर ने ये इरादतन नहीं किया होगा, बल्कि उनसे भूल हो गई होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद फैंस सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं और अंपायर की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 

बुमराह से पुरानी दुश्मनी निकाल रहा है। 

वहीं एक यूजर ने लिखा-

अबे पगला गए हो क्या। 

एक फैन ने तो इस अंपायर को साउथ अफ्रीकी बता दिया। उसने लिखा-

बुमराह भाई आपको शायद पता नहीं, लेकिन वो अंपायर साउथ अफ्रीका से है और आप इसका बदला साउथ अफ्रीका टीम से ले लेना फाइनल में। 

Pakistan

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मे भारत की जीत में अहम योगदान निभाया। बुमराह ने पहले नए गेंद से इंग्लैंड के घातक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को आउट किया और फिर अंत में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जोफ्रा आर्चर को LBW आउट कर डगआउट भेजा और भारत को 68 रन से शानदार जीत दिलाई। बुमराह का 2024 T20 वर्ल्ड कप बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 4.13 की शानदार इकोनॉमी के साथ 13 विकेट चटकाए हैं। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: कामरान अकमल के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी, मचा बवाल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 13:52 IST