अपडेटेड 29 June 2024 at 20:37 IST
IND vs SA Final: भारत के पाले में उछला सिक्का, समझ लो World Cup पक्का; हम नहीं रिकॉर्ड बोलते हैं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप फाइनल में सिक्का भारत के पाले में उछला है और अब भारत का जीतना तय माना जा रहा है, क्योंकि रिकॉर्ड कुछ ऐसे हैं।
T20 World Cup 2024: क्रिकेट के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आज फाइनल खेला जा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत है। देशवासियों को टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें हैं। भारत अपने 11 साल के वर्ल्ड कप सूखे को खत्म करने के लिए बेताब है।
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवर में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में सिक्का भारत के पाले में उछला है और अब समझ लीजिए भारत का वर्ल्ड कप पक्का है, क्योंकि ये हम नहीं रिकॉर्ड बोल रहे हैं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जो एकदम सही है। बड़े मुकाबलों, खासकर फाइनल मैच में कोई भी पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगा, लेकिन यहां एक बहुत बड़ा लॉजिक है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती
दरअसल T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक रिकॉर्ड रहा है कि जिस टीम ने फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच और खिताब जीता है। अब तक हुए 8 T20 वर्ल्ड कप में 7 बार टॉस जीतने वाली टीम फाइनल जीती है। चाहे उसने पहले बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी। अब चूंकि भारत ने टॉस जीता है और वो पहले बल्लेबाजी कर रहा है, इसलिए अब इस रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा रहा है कि भारत फाइनल जीतेगा।
बारबाडोस की पिच क्या कहती है?
बारबाडोस के केंसिग्टन ओवल की पिच की बात करें तो यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद साबित होता है। बारबाडोस में तेज गेंदबाजों को मदद मिली है, वहीं लेग स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। इस ग्राउंड पर भारत ने अब तक 3 T20 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ उसे 1 में जीत मिली है और वो भी इसी T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ था। वहीं साउथ अफ्रीका ने यहां खेले 3 मैचों में से 2 जीते हैं। बारबाडोस में अब तक 32 T20 मैच खेले गए हैं और यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 10 मैच जीते। यानी यहां पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहता है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 20:30 IST