अपडेटेड 21 June 2024 at 20:05 IST
T20 World Cup में टीम इंडिया का ये प्रयोग डुबा देगी विराट कोहली की नैय्या, रिकॉर्ड दे रहे गवाही
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्बेबाजी करते थे और उस नंबर पर उनका बल्ला जमकर आग उगलता था।
Virat Kohli News: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सफर जारी है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रनों से हारकर अपने ग्रुप में पहला स्थान पक्का कर लिया है। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का सफर तो बहुत शानदार जा रहा है लेकिन टीम के रन मशीन विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पा रहा है।
इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्बेबाजी करते थे और उस नंबर पर उनका बल्ला जमकर आग उगलता था। लेकिन जब से विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने आ रहे हैं तब से उनका प्रदर्शन गिरते ही जा रहा है। ये बात हम नहीं बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड्स बोल रहे हैं।
ओपनिंग करते हुए फेल हो रहे हैं कोहली
टी20 विश्व कप से ठीक पहले विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया था, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उनका बल्ला शांत पड़ा हुआ है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिरी ऐसा क्या हुआ कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए तीसरे स्थान पर खेलते हुए फ्लॉप हुए जा रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की सबसे बड़ी पहचान उनके तीसरे नंबर पर बैटिंग की रही है। ऐसा नहीं कि विराट क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ तीसरे नंबर पर ही रन बना सकते हैं, लेकिन लंबे समय से वह पोजीशन पर भारतीय टीम के लिए लगातार रन बना रहे थे। हालांकि, टी20 विश्व कप में वह भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे हैं।
टी20 में तीसरे नंबर पर कोहली का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 121 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। इन मुकाबलो में उन्होंने 4066 रन बनाए हैं, जिसमें 37 फिफ्टी और 1 सेंचुरी भी लगाए हैं। वहीं बात करें उनकी बैटिंग पोजीशन की तो उन्होंने सबसे ज्यादा तीसरे नंबर पर रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 83 मैचों की 80 पारियों में 3076 रन बनाए हैं।
ओपनिंग करते हुए कोहली का रिकॉर्ड
इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने 53.96 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं ओपनिंग करते हुए विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 13 पारियो में बैटिंग की है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 39 की औसत से 429 रन बना हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन का रहा है ऐसे में ये बात साफ है कि विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर की बैटिंग ज्यादा पसंद आती है। इसके अलावा बाकी के रन उन्होंने अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर खेलते हुए रन बनाए हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 19:51 IST