अपडेटेड 4 July 2024 at 16:04 IST

Team India: PM Modi से मिलने पहुंची टीम इंडिया तो जर्सी पर क्यों लगे थे 2 स्टार? जानें वजह

Team India Jersey: इस खास 'चैंपियन' जर्सी को पहनकर Victory Parade करेंगी टीम इंडिया, ये हुआ बदलाव

Follow :  
×

Share


Team India Champion Jersey | Image: X

Team India Jersey: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर ना सिर्फ 150 करोड़ भारतवासियों का दिल जीत लिया बल्कि 17 सालों से टी20 विश्व विजेता के सूखे को भी खत्म कर दिया। बारबाडोस के तूफान को झेलने के बाद से टीम इंडिया ने आज भारत वापसी कर ली है। टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए गए। उस वक्त टीम इंडिया की जर्सी पर दो स्टार लगे हुए थे। क्या है ये स्टार की कहानी?

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारतीय जर्सी पर एक बदलाव किया गया है। इस बदलाव की ओर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबका ध्यान खिंचा। संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की नई चैपिंयन वाली जर्सी शेयर की। संजू सैमसन द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जर्सी पर क्यों लगे हैं 2 स्टार?

संजू सैमसन ने नई जर्सी की तस्वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की, जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। BCCI लोगो के ऊपर दूसरा स्‍टार दिखा, जो दर्शाता है कि भारत ने दो बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता है। जर्सी के सामने वाले हिस्‍से में बोल्ड में चैंपियंस लिखा है। याद हो कि भारत ने पहला टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 में एमएस धोनी की कप्‍तानी में जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से टीम इंडिया को 4 दिन तक वहीं रहना पड़ा था। आज सुबह यानी गुरुवार, 4 जुलाई को टीम इंडिया ने स्वदेश वापसी की। दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया होटल पहुंची। वहीं टीम इंडिया अब पीएम मोदी से भी मुलाकात करने के लिए पहुंच गई है। भव्य रोड शो और पीएम मोदी से मिलने के लिए टीम इंडिया ने नई और खास जर्सी पहनी है।

विकट्री परेड में शामिल होगी टीम इंडिया 

पीएम मोदी से मिलने से पहले भारीतय टीम ने आईटीसी मौर्य होटल में केक काटा। रोहित शर्मा को केक काटते हुए देखा गया, इस दौरान हिटमैन ने एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहन रखी थी। इसके बाद सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलने के लिए होटल से रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- Team India Parade LIVE: 'सपनों की नगरी' में भारत का सपना लेकर आ रही टीम इंडिया, कब शुरू होगी परेड? | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 15:44 IST