अपडेटेड 21 June 2024 at 19:39 IST
सूर्या का जलवा, कोहली से आधे मैच कम खेलकर सूर्यकुमार ने बनाया रिकॉर्ड,इसे तोड़ना बच्चों का खेल नहीं!
Suryakumar Yadav: अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।
Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर ग्रुप-1 में पहला स्थान पक्का कर लिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। अफगनिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर काबिज भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में 360 डिग्री अवतार देखने को मिला। सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 रनों की शानदार पारी खेल एक और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। उन्होंने कुल 15 POTM अवॉर्ड जीतकर विराट कोहली की बराबरी भी की और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ भी दिया।
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव का यह उनके T20I करियर का कुल 15वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। यह 15 अवॉर्ड उन्होंने मात्र 64 मैचों में हासिल किए। वहीं विराट कोहली के भी नाम इतने ही अवॉर्ड 120 मैचों में हैं। ये दोनों खिलाड़ी T20I क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीने वाले खिलाड़ी हैं। अब सूर्या की नजरें इस फॉर्मेट में सबसे बड़े मैच विनर बनने पर होगी।
सूर्या की अर्द्धशतकीय पारी
सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 28 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और तीन छक्के लगाने के साथ 53 रनों की शानदार पारी खेली। जब सूर्या इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 8.3 ओवर्स में 62 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्या ने 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका अदा की। इस के बाद सूर्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 18:41 IST