अपडेटेड 29 May 2024 at 16:17 IST

'गार्डन में घूमेगा तो पता है ना', T20 World Cup की तैयारी के बीच सूर्यकुमार ने इस खिलाड़ी को चेताया

T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने रोहित के कमेंट को लेकर एक खिलाड़ी के मजे लिए हैं।

Follow :  
×

Share


सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को दी वॉर्निंग | Image: BCCI

Indian Cricket Team: अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की तैयारियां चल रही हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अमेरिका पहुंची टीम इंडिया (Team India) ने मंगलवार को अभ्यास सत्र भी शुरू कर दिया है। 

BCCI की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें रोहित (Rohit) समेत सभी खिलाड़ी रनिंग करते नजर आ रहे हैं, लेकिन T20 World Cup की तैयारी के बीच सूर्यकुमार यादव ने टीम के एक खिलाड़ी को वॉर्निंग दी है। इस खिलाड़ी ने ऐसा क्या किया है कि सूर्यकुमार ने उन्हें चेताया है। आइए आपको भी बताते हैं।

‘गार्डन में घूमेगा तो पता है ना’

भारत को 2024 T20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान 5 जून को शुरू करना है, जबकि 1 जून को उसका बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच है और इसको लेकर भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अमेरिका में लुत्फ उठाया। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने न्यूयॉर्क में घूमने की तस्वीर शेयर की है, जिस पर सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया है। दरअसल यशस्वी ने जो फोटो डाली वो न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी इलाके की है।

इस पर सूर्यकुमार ने कमेंट करते हुए लिखा-

संभाल के, गार्डन में घूमेता तो पता है ना। 

दरअशल गार्डन में घूमने वाला बयान रोहित ने दिया था। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच हुई हालिया टेस्ट सीरीज के विशाखापटनम में हुए दूसरे मैच में रोहित शर्मा को साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा आ गया था। तभी रोहित ने ये बयान दिया था। उन्होंने कहा था- कोई भी गार्डन में घूमेगा... इसके बाद भारतीय कप्तान ने गाली दी थी। रोहित का ये कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था। तब से सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में इसका काफी इस्तेमाल होता है। इसी को लेकर अब सूर्यकुमार ने यशस्वी जायसवाल के मजे लिए हैं। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले इस दिग्गज क्रिकेटर के घर गूंजेंगी किलकारियां, IPL 2024 में जीता है खास अवॉर्ड

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 16:09 IST