अपडेटेड 14 June 2024 at 08:09 IST

सुपर-8 में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे 2 स्टार खिलाड़ी, T20 वर्ल्ड कप के बीच लौटेंगे घर, जानें वजह

T20 World Cup: न्यूयॉर्क में तीन लगातार मैच खेलने के बाद टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेलेगी। भारत का सामना कनाडा से होगा।

Follow :  
×

Share


भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 | Image: AP

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन लगातार जीत के बाद टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-ए में मौजूद भारत अपना अगला मैच शनिवार, 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है।

न्यूयॉर्क में तीन लगातार मैच खेलने के बाद टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही शुभमन गिल और आवेश खान का विश्व कप में भारतीय टीम के साथ सफर समाप्त हो जाएगा। कनाडा के खिलाफ मैच के बाद टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी और दोनों भारत लौट जाएंगे।

भारत लौटेंगे शुभमन और आवेश

शुभमन गिल और आवेश खान को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप टीम में रखा गया है। क्रिकबज के अनुसार गिल और आवेश ने बुधवार को चार्टर्ड फ्लाइट से टीम के साथ फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने ग्रुप गेम के बाद भारत और अमेरिका दोनों टीमों के लिए उड़ान का आयोजन किया गया था।

क्रिकबज के अनुसार शुभमन गिल और आवेश खान का भारतीय टीम के साथ रहना प्रतियोगिता के अमेरिकी चरण तक ही था। बीसीसीआई ने दोनों को इसलिए शामिल किया था ताकि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो रिजर्व प्लेयर उन्हें रिप्लेस कर सके। हालांकि, कनाडा के खिलाफ मैच से पहले या बाद में किसी खिलाड़ी को दुर्भाग्यपूर्ण चोट लग जाती है, तो गिल और अवेश अभी भी मुख्य भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। टीम के पास पहले से ही यशस्वी जयसवाल के रूप में एक बैकअप ओपनर है और टीम को वर्ल्ड कप के कैरेबियन चरण के लिए स्पिनरों पर अधिक भरोसा करने की उम्मीद है। इन सबको देखते हुए इस सप्ताह के अंत तक शुभमन गिल और आवेश खान के घर लौटने की पूरी संभावना है।

रिंकू और खलील रहेंगे टीम के साथ

बता दें कि सुपर-8 में रिंकू सिंह और तेज गेंदबाज खलील अहमद बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ रहेंगे। कनाडा के खिलाफ मैच के बाद, भारत 20 जून को अपने पहले सुपर आठ मैच के लिए ब्रिजटाउन, बारबाडोस की यात्रा करेगा। उनके अन्य दो मैच 22 जून को एंटीगुआ में और 24 जून को सेंट लूसिया में होंगे।

इसे भी पढ़ें: ENG vs OMA: वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेली इंग्लैंड, ओमान को 47 पर किया ऑल आउट, 19 गेंदों में जीता मैच


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 08:09 IST