अपडेटेड 28 June 2024 at 18:44 IST
'रोहित जैसा कोई नहीं', भारत की जीत से PAK में मातम, शोएब अख्तर ने फाइनल से पहले की भविष्यवाणी
T20 World Cup: भारतीय टीम का विजयीरथ और टीम का शानदार प्रदर्शन देखकर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपना विजयी रथ जारी रखा है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला गंवाए बिना फाइनल में जगह पक्की कर ली। अह टीम इंडिया 29 जन को फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराने के बाद जहां एक ओर भारत में जश्न का माहौल था तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मातम का माहौल था।
इस बीच भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज जिन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की। शोएब अख्तर के अनुसार, टीम इंडिया इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतने की हकदार है।
शोएब अख्तर ने की टीम इंडिया की सराहना
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी जीतने की हकदार थी। साथ ही अख्तर ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के न जीत पाने पर भी दुख जताया। अख्तर ने कहा कि बहुत अच्छा भारत। अब ये वर्ल्ड कप तुम्हारा है। ये कप तुम्हें जीतना चाहिए और इसे उपमहाद्वीप में ही रहना चाहिए। अख्तर ने आगे कहा कि तुम्हें पिछला विश्वकप भी जीतना चाहिए था और ये वर्ल्ड कप भी। अख्तर ने रोहित के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि उनका इरादा अच्छा है और वह ट्रॉफी उठाने के 100 फीसदी हकदार हैं।
रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 57 रनों का पारी खेली। इस पारी से पहले रोहित शर्मा ने सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया के तोप गेंदबाज मिचेस स्टार्क की जमकर कुटाई की थी। सेमीफाइनल में अर्द्धशतक जड़ने के साथ ही ये रोहित का इस टी20 वर्ल्ड कप में तीसरा अर्द्धशतक था। फाइनल में भी कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अख्तर ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे
पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने कहा कि पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने से चूकने के बाद रोहित टी20 वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं। उन्होंने रोहित शर्म के माइंडसेट की तारीफ करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा ने बार-बार कहा है कि वह इम्पैक्ट डालना है और ट्रॉफी जीतनी है। इसलिए वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं। वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनकी एंडिंग बड़े नोट पर होनी चाहिए। वह एक सेल्फलेस कप्तान हैं, टीम के लिए खेलते हैं और एक शानदार बल्लेबाज भी हैं।'
अख्तर ने आगे कहा कि, 'रोहित शर्मा टीम के लिए खेलते हैं' 'मैं हमेशा भारत के टूर्नामेंट जीतने के पक्ष में था। पिछले साल जब भारत विश्व कप नहीं जीत सका तो मैं दुखी था क्योंकि उन्हें हारना नहीं चाहिए था क्योंकि वे जीतने के हकदार थे।'
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 18:44 IST