अपडेटेड 2 July 2024 at 17:07 IST
खेल के ही नहीं, दिल के भी बहुत बड़े रोहित शर्मा; ये तस्वीरें देख सचिन भी हो जाएंगे मुरीद
रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर तो देशवासियों का दिल जीता ही है, लेकिन उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एक बार इतिहास रच दिया है। भारत ने सात समंदर पार कैरेबियाई देश बारबाडोस में 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीता है।
विश्व विजेता बनने के बाद खिलाड़ी और पूरा देश बहुत खुश नजर आ रहा है, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त अलग लेवल पर हैं। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। रोहित मानो ट्रॉफी के साथ चिपक से गए हैं। मैदान पर घंटों ट्रॉफी के साथ घूमने के बाद भी रोहित का दिल नहीं भरा और वो बारबाडोस के ब्रिजटाउन में सुंदर बीचों पर ट्रॉफी के साथ शूट कराते नजर आए, लेकिन उन्होंने दिल तब जीत लिया, जब ये ट्रॉफी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर चौधरी को पकड़ा दी और उनके साथ फोटो खिंचवाए।
सुधीर को पकड़ाई ट्रॉफी
सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा ने विश्वकप की ट्रॉफी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर के हाथों में देकर फोटो खिंचवाई। ये सरलता और सहजता ही रोहित शर्मा को महान बनाती है। हर कोई इन तस्वीरों को पसंद कर रहा है और रोहित की जमकर तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं अगर सचिन इसे देखेंगे या हो सकता है वो देख चुके हों तो वो भी रोहित की तारीफ करेंगे या कर रहे होंगे।
रोहित की इस अदा ने बता दिया है कि कोई भी खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार के कारण महान बनता है। ये किसी से छुपा नहीं है कि रोहित शर्मा न सिर्फ मैदान में, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने अच्छे व्यवहार के कारण छाए रहते हैं।
रोहित तो देश के हीरो हैं ही, लेकिन बात सुधीर चौधरी की करें तो वो भी बहुत मशहूर हैं। सुधीर को भारतीय क्रिकेट टीम और खासतौर पर सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन माना जाता है। उन्हें ये उपाधि यूं ही नहीं मिली। इंडिया का कोई ऐसा मैच नहीं है, जिसमें सुधीर टीम के सपोर्ट के लिए स्टेडियम न पहुंचे हों। देश हो या विदेश सुधीर भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट के लिए हर एक मैच में पहुंचते हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 17:05 IST