अपडेटेड 20 June 2024 at 10:23 IST

सुपर-8 में अफगानिस्तान मैच से पहले राहुल द्रविड़ हुए आग बूबला, क्या है कोच के गुस्से की वजह?

राहुल द्रविड़ जिन्हें हमेशा शांत ही देखा जाता है। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क गए।

Follow :  
×

Share


भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में बदलाव तय | Image: BCCI

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सामना 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होना है। ये मुकाबला वेस्टइंडीज के बाराबडोस में होना है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए।

राहुल द्रविड़ जिन्हें हमेशा शांत ही देखा जाता है। वे भारत की जीत को बहुत खुश होकर सेलिब्रेट भी नहीं करते और ना ही हार का ज्यादा गम मनाते हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क गए।

टीम इंडिया के हेड कोच को आया गुस्सा 

भारतीय टीम के साथ शानदार करियर के बाद कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले द्रविड़ का खिलाड़ी के तौर पर बारबाडोस में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एक रिपोर्टर ने जब उन्हें मैदान पर उनके खराब आंकड़ों की याद दिलाई तो भारतीय हेड कोच स्पष्ट रूप से नाराज हो गए और सवाल सुनकर अपना आपा खो बैठे। उन्होंने फिर रिपोर्टर को इस तरह जवाब दिया।

रिपोर्टर पर भड़के द्रविड़

रिपोर्टर- राहुल, आप बतौर खिलाड़ी 1997 में यहां टेस्ट खेले थे, यहां आपकी बहुत अच्छी यादें नहीं हैं क्या? राहुल द्रविड़- शुक्रिया दोस्त, यहां मेरी कुछ अच्छी यादें भी हैं। रिपोर्टर- वो असल में मेरा सवाल ही था। शायद कल आप और भी अच्छी यादें बना लेंगे? राहुल द्रविड़: है भगवान, मैं कोई नई यादें बनाने की कोशिश में नहीं हूँ।

दरअसल, राहुल द्रविड़ 1997 में बारबाडोस आए थे जब भारत का सामना वेस्टइंडीज से था। द्रविड़ ने उस टेस्ट में 78 और 2 रन बनाए थे। भारतीय टीम वो टेस्ट मैच 38 रन से हार गई थी। राहुल द्रविड़ ने आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं चीजों को जल्दी भूल जाता हूं। यह मेरी आदत है। पीछे मुड़कर नहीं देखता। बस यही सोचता हूं कि मैं अभी क्या कर रहा हूं। 1997 या किसी और साल में क्या हुआ, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: सुपर-8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, सॉल्ट के तूफान में उड़े कैरेबियाई - Republic Bharat

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 10:23 IST