अपडेटेड 15 June 2024 at 22:53 IST
T20 World Cup में एक और वर्ल्ड चैंपियन टीम पर पड़ेगी कुदरत की मार! बाहर होने के आसार
पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद 2024 T20 वर्ल्ड कप में एक और वर्ल्ड चैंपियन टीम पर कुदरत की मार पड़ सकती है। इस टीम के बाहर होने के आसार हैं।
T20 World Cup 2024: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी में हो रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में एक और वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) टीम पर कुदरत की मार पड़ने वाली है। दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बाद एक वर्ल्ड चैंपियन टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के आसार हैं।
मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) बड़े उलटफेरों वाला टूर्नामेंट रहा है। कई छोटी और कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों ने हराया है। इतना ही नहीं कई बड़ी टीमें टूर्नामेंट से बाहर भी हो गईं हैं, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan), न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) शामिल है और अब एक और बड़ी टीम पर बाहर होने की तलवार लटक रही है। आइए आपको बताते हैं कि ये कौन सी टीम है।
इंग्लैंड पर आया संकट
यहां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की। जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली ये टीम सुपर-8 (Super 8) में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही है, लेकिन इस बीच उस पर बड़ा संकट आया है। इंग्लैंड (England) को आज शनिवार 15 जून को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ये मैच बारिश से प्रभावित हो गया है। भारतीय समयानुसार ये मैच आज रात 10,30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश की वजह से अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है।
इंग्लैंड का भा होगा पाकिस्तान वाला हाल?
एंटीगुआ से जो खबरें आ रही हैं, वहां अब भी बारिश हो रही है और स्टेडियम कवर्स से ढका हुआ है। अंपायर्स और मैच रेफरी की ओर से पिच और मैदान का जायजा लिया गया है, लेकिन मैच शुरू होना मुश्किल लग रहा है। अब आपको ये बता दें कि अगर ये मैच रद्द होता है इंग्लैंड 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से बाहर हो जाएगा। यानि उसका पाकिस्तान वाला हाल होगा। बता दें कि इंग्लैंड के इस वक्त 3 मैचों में 1 जीत के साथ 3 अंक हैं और अगर उसका ये मैच रद्द होता है तो उसे नामीबिया के साथ 1 अंक बांटना पड़ेगा और ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा 4 अंकों तक पहुंचेगा, जबकि उन्हीं के ग्रुप की टीम स्कॉटलैंज के पहले ही 5 अंक हैं।
बता दें कि पाकिस्तान को कल अमेरिका और आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि अमेरिका के 5 अंक हैं, जबकि पाकिस्तान ज्यादा से ज्यादा 4 अंक तक पहुंच सकता है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये मैच खेलना और इसमें जीत बहुत महत्वपूर्ण है। अगर उसका ये मैच रद्द होता है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 22:50 IST