अपडेटेड 5 July 2024 at 16:59 IST
टीम इंडिया से मुलाकात के दौरान PM मोदी ने पंत की मां की क्यों की चर्चा, कहा- आपने जो स्वीकार किया...
पीएम मोदी ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा से बात की और उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से की। पंत से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनकी मां का जिक्र किया।
PM Modi talks to Rishabh Pant: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 4 दिन बाद भारत लौटी टीम इंडिया का ऐसा भव्य स्वागत किया गया जैसा किसी ने न कभी देखा और न कभी सोचा होगा। टीम इंडिया सबसे पहले दिल्ली में लैंड हुई जहां टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
बीसीसीआई ने पीएम मोदी की टीम से मुलाकात की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी लेकिन पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई थी इसके बारे में खुलासा आज हुआ है। पीएम मोदी ने पूरी टीम इंडिया से बात की। सबसे पहले मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा से बात की और उसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बात की। पंत से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनकी मां का जिक्र किया। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-
पीएम मोदी ने की ऋषभ पंत से बातचीत
भारत लौटी टीम इंडिया ने दिल्ली आते ही सबसे पहले पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए कहा कि आपकी रिकवरी की यात्रा कठिन थी। मैने सोशल मीडिया पर आपके रिकवरी के कई पोस्ट देखे जो आप उस वक्त सोशल मीडिया पर शेयर किया करते थे।
पंत ने शेयर किया आपना एक्सपीरियंस
इसके जवाब में टीम इंडिया के ऋषभ पंत कहते हैं कि सबसे पहले आपका धन्यवाद कि आपने हमें यहां बुलाया। डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो काफी टफ टाइम चल रहा था मुझे बहुत अच्छे से याद है मेरे एक्सीडेंट के बाद आपका कॉल आया था मेरी मम्मी को तो उस वक्त दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही थीं पर जब आपका कॉल आया तो मैं थोड़ा मेंटली रिलैक्स हुआ कि सबकुछ ठीक हो सकता है।
इस दौरान पंत ने पीएम मोदी को बताया कि उनके आसपास इस तरह की बाते होती थी कि वे कमबैक कर पाएंगे या नहीं? बैटिंग तो फिर भी हो सकती है पर विकेटकीपिंग थोड़ी मुश्किल होगी। पर पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार कमबैक करके अपने आप को प्रूफ किया।
पंत की मां के बारे में क्या बोले मोदी?
पीएम मोदी ने पंत से उनकी रिकवरी के टाइम के बारे में बात करते हुए उनकी मां का जिक्र करते हुए कहा कि, “मैने जब आपकी मां को फोन मिलाया उससे पहले मैने डॉक्टर्स से बात की थी कि बताइए आपको क्या चाहिए, क्या आप इलाज के लिए पंत को बाहर भेजना चाहते हैं? लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ आपकी मां के आत्मविश्वास को देखकर, ऐसा लग रहा था जैसे वो मुझे आश्वासन दे रही हैं। ये बड़ा गजब था। मुझको ऐसा लगा कि जिसको ऐसी मां मिली है वो जीवन में कभी विफल नहीं हो सकता। ये मेरे मन में विचार आया और आपने उसे सच करके दिखाया और सबसे ज्यादा जो मुझे लगा जब मैने आपसे (पंत) से बात की तो आपने कहा किसी का दोष नहीं है मेरी गलती है आप चाहते तो किसी पर भी दोष मड़ सकते थे लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। शायद आपका ये जो जीवन के प्रति ओपननेस है, वो पक्का लोगों को बड़ी इंस्पीरेशन देगा।”
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 16:59 IST