अपडेटेड 4 July 2024 at 13:48 IST

एक तरफ रोहित तो दूसरी ओर द्रविड़...फिर PM मोदी ने चहल की ओर क्यों दिखाई उंगली? सब खिलखिला उठे; VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से मुलाकात के दौरान काफी हंसी-मजाक किया। इस दौरान उन्हें चहल की तरफ उंगली तो सब हंसने लगे।

Follow :  
×

Share


टीम इंडिया से मुलाकात के दौरान PM मोदी का चहल के साथ मजाक | Image: ANI

T20 World Cup 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और विश्व कप विजेता टीम इंडिया (Team India) बढ़ी शानदार मुलाकात हुई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) आज बारबाडोस (Barbados) से दिल्ली लौटने के बाद सीधे PM मोदी से मिली। 

PM मोदी और टीम इंडिया की इस मुलाकात का अब वीडियो भी सामने आ गया है। PM आवास में प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात की पहली तस्वीर सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI ने PM मोदी और टीम इंडिया के बीच PM आवास पर हुई इस खास मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। 

चहल की तरफ किया इशारा तो सब क्यों हंसने लगे? 

डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे PM मोदी ने विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और फिर उनसे बातचीत की। PM मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों के साथ काफी हंसी मजाक किया, लेकिन मुलाकात का सबसे मजेदार पल युजवेंद्र चहल से जुड़ा रहा। दरअसल PM मोदी ने बातचीत के दौरान अचानक हंसते हुए भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की ओर इशारा किया और रोहित समेत तमाम खिलाड़ी हंसने लगे। PM मोदी ने चहल को लेकर क्या कहा, ये तो पता नहीं चल पाया, क्योंकि इस वीडियो में ऑडियो नहीं है, लेकिन हाव-भाव देखकर लगता है कि PM मोदी ने मजाक किया, जिस पर सब हंसने लगे। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ PM मोदी के अगल-बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने PM मोदी के साथ अपने विचार साझा किए। 

ये भी पढ़ें- BREAKING:मोदी के हाथ में ट्रॉफी, बगल में रोहित-द्रविड़; टीम इंडिया से मुलाकात की पहली तस्वीर- VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 13:44 IST