अपडेटेड 23 June 2024 at 09:03 IST

चमत्कार को नमस्कार! Pat Cummins ने लगातार दो हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Pat Cummins Hat-Trick: पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। वो टी20 में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

Follow :  
×

Share


पैट कमिंस हैट्रिक | Image: x

Pat Cummins Hat-Trick: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ चल रहे सुपर-8 मुकाबले में कमिंस ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। वो टी20 क्रिकेट में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार, 21 जून को बांग्लादेश के खिलाफ ये स्पेशल कारनामा किया था। दो दिन बाद कमिंस ने फिर हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान का विकेट लिया, इसके बाद उन्होंने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का ये आठवां हैट्रिक साबित हुआ और कमाल की बात ये है कि इस लिस्ट में पैट कमिंस का नाम दो बार शामिल है।

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

ब्रेट ली- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैम्फर- आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा- दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन- यूएई बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल- आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024

अफगानिस्तान ने बनाए 148 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। ओपनर गुरबाज और इब्राहिम जाद्रान के बीच 118 रनों की पार्ट्नर्शिप हुई। 17वें ओवर तक अफगान मैच में आगे था लेकिन फिर पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने 3 और स्पिनर एडम जंपा ने 2 विकेट चटकाए। 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 08:29 IST