अपडेटेड 12 June 2024 at 19:32 IST
पाकिस्तानियों की हद है… LIVE मैच के दौरान स्पाइडरकैम से भिड़े मोहम्मद रिजवान, दी चेतावनी; VIDEO
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कनाडा के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान स्पाइडरकैम से भिड़ते नजर आए।
T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistan Cricketers) का विवाद और ड्रामे के साथ पुराना नाता रहा है। ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों (Pakistan Cricketers) ने कोई बवाल न किया हो। किसी न किसी हरकत की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं और ऐसे ही एक खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) हैं।
पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) एक नंबर के नोटंकीबाज और ड्रामेबाज हैं। आपको पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का वो मैच तो याद ही होगा, जिसमें रिजवान ने शतक जड़ने के बाद बीच मैदान पर ही नमाज पढ़ी थी। अपनी इस हरकत के बाद रिजवान की काफी आलोचना हुई थी, क्योंकि उन्होंने गाजा का समर्थन किया था, इसलि फैंस ने खेल में धर्म को घसीटने पर रिजवान को आड़े हाथों लिया था। खैर रात गई बात गई, लेकिन रिजवान नहीं सुधरे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में भी रिजवान ने कुछ ऐसा ही किया है।
स्पाइडरकैम से भिड़ गए रिजवान
दरअसल पाकिस्तान और कनाडा (PAK vs CAN) के बीच 11 जून को न्यूयॉर्क में T20 वर्ल्ड कप मैच खेला गया, जिसमें रिजवान स्पाइडरकैम से भिड़ गए। बड़ी बात है कि ये वाक्या LIVE मैच के दौरान हुआ।
दरअसल हुआ यूं कि कनाडा की टीम बैटिंग कर रही थी। 17वां ओवर चल रहा था और मोहम्मद आमिर बॉलिंग कर रहे थे। बल्ले का किनारा लगने से बॉल हवा में पीछे की ओर चली गई। विकेटकीपिंग कर रहे रिजवान कैच के लिए दौड़े और कैच पकड़ भी लिया, लेकिन गेंद स्पाइडरकैम से टकराने से बाल-बाल बची। कैच लेने के बाद रिजवान स्पाइडरकैम की ओर देखते हुए बड़बड़ाने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने स्पाइडरकैम की ओर गेंद भी फेंकी।
रिजवान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर उनके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा-
अगर टूट जाता तो पाकिस्तान बेचना पड़ता।
बता दें कि पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोल लिया है, लेकिन शायद अब बहुत देर हो गई है। पाकिस्तान इस T20 वर्ल्ड कप में जिंदा रहेगा या नहीं, ये अब भारत के हाथ में है। अगर भारत आज अमेरिका से जीत जाता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें बनी रहेंगी और अगर अमेरिका जीत जाता है तो पाकिस्तान लगभग बाहर हो जाएगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 June 2024 at 19:26 IST