अपडेटेड 16 June 2024 at 19:38 IST
कब सुधरेंगे ये पाकिस्तानी? खुद सुपर-8 से बाहर और इंग्लैंड का उड़ा रहे थे मजाक, मिला करारा जवाब
इंग्लैंड जब सुपर-8 में नहीं पहुंची थी तब पाकिस्तानी फैन ने इंग्लैंड को ट्रोल करना शुरु किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तानी फैन को जमकर लताड़ा
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में इंग्लैंड की टीम ने जगह बना ली है। नामीबिया को हराने के साथ ही इंग्लैंड ने ये कारनामा कर दिखाया है। पाकिस्तान की टीम खुद तो टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई लेकिन पाकिस्तान और पाक के फैन है जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम जब तक सुपर-8 में नहीं पहुंची थी तब पाकिस्तान के एक फैन ने इंग्लैंड को ट्रोल करना शुरु कर दिया। जवाब में जब इंग्लैंड की टीम ने नामीबिया को हरा दिया तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तानी फैन को जमकर लताड़ा।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लगाई पाकिस्तानी फैन की क्लास
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इंग्लैंड और नामीबिया के मुकाबले से पहले बारिश ने मैच रोक दिया। इस दौरान पाकिस्तानी फैन ने बारिश की फोटो डाली थी और इंग्लैंड को लेकर कहा था कि कर्मा सच होता है। लेकिन जैसे ही इंग्लैंड की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया वॉन ने इस पाकिस्तानी फैन को ट्रोल करने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। वॉन ने उस फैन के ट्वीट में शेयर कर कहा कि मॉर्निंग नवाज...सुपर 8 के लिए तैयार हैं। क्या आप लोग हो?
इंग्लैंड की टीम सुपर-8 में
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने नामीबिया के खिलाफ मैच खेला और ये मैच पहले सिर्फ 11 ओवरों का होना था। मैच के बीच में बारिश आ गई जिससे दोनों टीमों का मैच 10-10 ओवरों का ही हो पाया। इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवरों में कुल 122 रन बनाए। इसमें हैरी ब्रूक ने 20 गेंद पर 47 रनों का अहम योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 31 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और नामीबिया के खिलाड़ियों को 84 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 41 रन से मैच जीत लिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जैसे ही स्कॉटलैंड की टीम को हराया इंग्लैंड की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 19:38 IST