अपडेटेड 18 June 2024 at 08:52 IST

एक दिन के अंदर टूटा क्रिस गेल का 2 महारिकॉर्ड, पूरन बने वेस्टइंडीज के नए 'सिक्सर किंग'

West Indies के बल्लेबाज Nicholas Pooran ने इतिहास रच दिया। सही मायनों में कहें तो पूरन अब वेस्टइंडीज के नए 'सिक्सर किंग' बन गए हैं।

Follow :  
×

Share


निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड | Image: @windiescricket/x

Nicholas Pooran WI vs AFG: यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल की गिनती टी20 क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में होती है। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने अपने करियर में ना जाने कितने रिकॉर्ड बनाए होंगे, लेकिन पिछले 24 घंटे में गेल का दो महारिकॉर्ड टूट चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को अफगानिस्तान का सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया। सही मायनों में कहें तो पूरन अब वेस्टइंडीज के नए 'सिक्सर किंग' बन गए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन भले ही 98 रन पर रन आउट हुए और शतक बनाने से चूक गए। लेकिन उनकी ये पारी फैंस को हमेशा याद रहेगी। इस धमाकेदार इनिंग के दौरान पूरन ने क्रिस गेल के एक महारिकॉर्ड को तोड़ दिया।

'पावरफुल' पूरन बने सिक्सर किंग

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 आसमानी छक्के जड़े और इसके साथ ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पूरन अब अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड गेल के नाम था जिन्होंने अपनी टीम के लिए 124 छक्के लगाए थे। पूरन के नाम अब 128 सिक्स हो गए हैं। इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन ने टी20 क्रिकेट में अब तक 502 सिक्स जड़े हैं।

साहिल चौहान ने भी तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

सोमवार को क्रिकेट के मैदान पर एक और बड़ा कारनामा हुआ। एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने टी20 मैच में सिर्फ 27 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। वो अब टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने आईपीएल में RCB की तरफ से खेलते हुए 30 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। साइप्रस के खिलाफ मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे साहिल चौहान ने 41 गेंदों पर 144 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 छक्के जड़े। उनकी इस ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर एस्टोनिया ने साइप्रस को 6 विकेट से हरा दिया। 

इसे भी पढ़ें: WI vs AFG: 6,6,6... पूरन ने उड़ाया गर्दा, अफगान गेंदबाज को किया बर्बाद, एक ओवर में बने 36 रन


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 08:52 IST