अपडेटेड 19 June 2024 at 23:27 IST
T20 World Cup: ‘कैरेबियाई में अच्छा करेंगे कोहली’, मैथ्यू हेडन ने की बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) ने बुधवार को कहा कि परिस्थितियों और विभिन्न प्रकार की पिचों का अनुभव ही विराट कोहली को विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाता है जिससे वह टी20 विश्व कप के कैरेबियाई चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा 741 रन बनाने वाले विराट T20 वर्ल्ड कप में अभी तक ग्रुप चरण के मैच में 1, 4 और 0 ही बना सके हैं।
कोहली को लेकर क्या बोले हेडन?
हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा-
कोहली किसी भी परिस्थिति में एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज रहे हैं। कैरेबियाई सरजमीं में आपको अपनी पारी और लक्ष्य बनाने के तरीके के बारे में सोचना होगा। सेंट लूसिया के बाहर पार स्कोर 160-170 रन है और विराट अपने पूरे अनुभव के बूते यह पता कर पायेंगे कि क्या करना है। विराट ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया। हर कोई इन महान चैंपियन खिलाड़ियों को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है और ऐसा ही होने वाला है, क्योंकि अनुभव मायने रखता है।
कोहली से ओपनिंग की डिमांड
हेडन चाहते हैं कि सुपर आठ चरण में कोहली भारत के लिए पारी का आगाज करें। उन्होंने कहा-
IPL के दौरान मैंने कहा था कि कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि तीसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगा। इन विकेट पर आप आते ही 250 रन नहीं बना सकते। आपको सोचकर खेलने वाले क्रिकेटर की जरूरत है। कोहली को कैरेबियाई पिचों पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वह आपको दिखायेंगे कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा क्यों किया है।
'स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखें'
हेडन ने कहा कि कोहली को अपने स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा-
उन्हें शानदार स्ट्राइक भी जारी रखने की जरूरत है। विश्व कप में हमने देखा कि अगर आप पिछड़ गये तो वापसी करना मुश्किल होता है तो आपको पहले 10 ओवर में अच्छा रहना होगा।
वहीं इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने जसप्रीत बुमराह को एक पीढ़ी में एक बार पैदा होने वाला गेंदबाज करार दिया और कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उनकी प्रतिष्ठा के कारण कभी कभार उन्हें निशाना नहीं बनाते दिखते।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 23:27 IST