अपडेटेड 6 June 2024 at 18:00 IST
यूं ही स्टोइनिस को नहीं कहते 'द हल्क', OMAN के खिलाफ बल्ले से मचाया कोहराम फिर गेंद से किया धमाका
मार्कस स्टोइनिस ने पहले बल्ले से नाबाद 67 रनों की पारी खेली उसके बाद से उन्होंने गेंद से अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
Marcus Stoinis: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला ओमान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 'द हल्क' कहे जाने वाले मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली।
मार्कस स्टोइनिस ने पहले बल्ले से नाबाद 67 रनों की पारी खेली उसके बाद से उन्होंने गेंद से अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मार्कस स्टोइनिस के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ट्रेविस हेड 12 और कप्तान मिचेल मार्श 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल का खाता तक नहीं खुला। इसके बाद एक छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर का साथ मार्कस स्टोइनिस ने दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 34 गेंद पर 102 रन की साझेदारी हुई है। डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए।
डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
मार्कस स्टोइनिस ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहे। स्टोइनिस ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा। 15वें ओवर में स्टोइनिस के बल्ले से चार सिक्स निकले। मार्कस स्टोइनिस जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन था। ऑस्ट्रेलिया 12 ओवर तक 63 रन बनाकर संघर्ष करती हुई दिख रही थी।
एक ओवर में स्टोइनिस ने जड़े चार छक्के
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर जूझ रहे थे। मेहरान को कप्तान आकीब इलियास ने 15वां ओवर दिया। इस ओवर की पहली गेंद पर स्टोइनिस ने दो रन लिया। इसके बाद लगातार दो गेंद पर स्टोइनिस ने दो छक्के मारे। चौथी गेंद पर वह कोई रन नहीं ले सके। फिर 5वीं गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेजा। ओवर की आखिरी गेंद लॉन्ग ऑफ पर छक्के के लिए गई।
'द हल्क' ने गेंद से भी किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी में स्टोइनिस ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए थे। मैच में स्टोइनिस ने 186 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके बाद गेंदबाजी में भी स्टोइनिस ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। गेंदबाजी करते हुए स्टोइनिस ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 17:48 IST